गैजेट्स

3 कैमरों के साथ लॉन्च हुआ Nokia का नया 5G स्मार्टफोन Nokia G300 5G

Nokia G300 को कंपनी की ओर से सबसे किफायती 5G फोन के तौर पर अमेरिका में लॉन्च कर दिया गया है. यह फोन पिछले कुछ समय से लीक्स का हिस्सा बना हुआ था, अब आखिरकार कंपनी ने इसको आधिकारिक रूप से पेश कर दिया है। एक नए लीक में Nokia G300 5G की इमेज और प्रमुख स्पेसिफिकेशंस का खुलासा होने का दावा किया गया है। बताया गया है कि स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 5G प्रोसेसर है। लीक हुई कुछ डिटेल्स Nokia G50 स्मार्टफोन से भी मेल खाती हैं, जिसमें स्नैपड्रैगन 480 SoC था। Nokia G300 5G के बारे में ये भी बताया गया है कि इसमें ट्रिपल रियर कैमरा है जिसका मैंन कैमरा 16-मेगापिक्सल का और बैटरी 4,470mAh की है।

Nokia G300: बेसिक स्पेसिफिकेशन
Nokia G300 फोन Android 11 पर काम करता है। फोन में 6.7 इंच HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। सेल्फी के लिए फोन में वी-नॉच डिज़ाइन मौजूद है। इसके अलावा, फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मौजूद है। फोन की स्टोरेज का माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

नोकिया सी300 फोन में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद होगा, जिसका प्राइमरी कैमरा 16 मेगापिक्सल का है। साथ ही फोन में 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मौजूद है। सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा। स्मार्टफोन में EIS और नाइट मोड मौजूद है।

फोन में 4,470 एमएएच की बैटरी दी गई है, जिसके साथ फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, जीपीएस, एनएफसी और 3.5mm हेडफोन जैक शामिल है। फोन का डायमेंशन 9.28×169.41×78.43mm है।

Nokia G300: फोन की कीमत-उपलब्धता
Nokia G300 की कीमत सिंगल 4GB+64GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए $199 (लगभग 15,000 रुपये) निर्धारित की गई है। फोन सिंगल मीटिओर ग्रे कलर में आता है और 19 अक्टूबर से यूएस में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। यह शुरुआत में प्रीपेड कैरियर्स स्ट्रेट टॉक और ट्रैकफोन वायरलेस तक सीमित होगा। Nokia G300 की वैश्विक कीमत और उपलब्धता के बारे में डिटेल्स अभी सामने नहीं आया है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button