गैजेट्स

Nokia C30 भारत में लॉन्च ,एक बार चार्ज करने पर चलेगा पूरे तीन दिन

नोकिया का बजट स्मार्टफोन Nokia C30 भारत में लॉन्च हो गया है। Nokia C30 को इसी साल जुलाई में ग्लोबली लॉन्च किया गया था और अब इसे भारतीय बाजार में उतारा गया है। Nokia C30 स्मार्टफोन दो स्टोरेज वेरिएंट में आता है। Nokia C30 स्मार्टफोन के 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है। जबकि फोन का 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट 11,999 रुपये में आता है। इस स्मार्टफोन में 6,000mAh की दमदार बैटरी और ड्यूल रियर कैमरा सेटअप (Budget Range Smartphone) समेत कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा फोन में रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है । Nokia C30 स्मार्टफोन के दोनों वेरिएंट को लीडिंग ऑनलाइन रिटेल स्टोर, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म और Nokia.com से खरीदा जा सकेगा।

Nokia C30: कीमत, सेल और ऑफर्स
Nokia C30 स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में 3GB + 32GB स्टोरेज वेरिएंट को 10,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। जबकि 4GB + 64GB मॉडल की कीमत 11,999 रुपये हे। यह स्मार्टफोन ग्रीन और व्हाइट कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के साथ ही रिटेल स्टोर्स और ऑफलाइन स्टोर्स से भी खरीदा जा सकता है।
स्मार्टफोन के साथ मिलने वाले ऑफर्स की बात करें तो यूजर्स को Jio की ओर से एक्सक्लूसिव ऑफर मिलेगा। स्मार्टफोन पर 10 प्रतिशत तक का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जा रहा है यानि यूजर्स इस पर 1,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। यूजर्स MyJio app और Jio रिटेल स्टोर्स के माध्यम से स्मार्टफोन पर मिलने वाले ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैं। Jio सब्सक्राइबर्स 249 रुपये या उससे​ अधिक की कीमत का रिचार्ज करवाते हैं तो आपको 4,000 रुपये का बेनिफिट मिलेगा।

Nokia C30 की स्पेसिफिकेशन
Nokia C30 में एंड्रॉयड 11 गो एडिशन दिया गया है। इसके अलावा इसमें 6.82 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसकी ब्राइटनेस 400 निट्स है। फोन में ऑक्टाकोर Unisoc SC9863A प्रोसेसर, 4 जीबी तक रैम और 64 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।

Nokia C30 का कैमरा
नोकिया के इस नए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 13 मेगापिक्सल का है और दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का है जो कि डेफ्थ ऑफ फील्ड के लिए है। सेल्फी के लिए Nokia C30 में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Nokia C30 की बैटरी
Nokia C30 में 6000mAh की बैटरी है जिसके साथ 10W की वायर चार्जिंग का सपोर्ट है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ v4.2, GPS/A-GPS, माइक्रो-USB और 3.5mm का हेडफोन जैक दिया गया है। फोन में रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

 

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button