गैजेट्स

वॉइस कॉलिंग फीचर के साथ भारत में लॉन्च हुआ Nokia 110 4G

HMD Global ने भारतीय बाजार (Indian market) में लेटेस्ट फीचर फोन के तौर पर Nokia 110 4G को लॉन्च कर दिया है। जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है कि Nokia 110 में 4G का सपोर्ट है और बेहतर कॉलिंग के लिए इसमें HD वॉयस कॉलिंग का सपोर्ट दिया गया है।नोकिया का यह नया फोन स्लीक और स्टायलिश डिजाइन के साथ आया है। आपके हाथ में फोन की अच्छी पकड़ रहे, इसके लिए इसमें न्यू-राउंडेड फिनिश दी गई है। यह फोन 4G कनेक्टिविटी के साथ आया है, इसमें वायर्ड और वायरलेस FM रेडियो दिया गया है। Nokia 110 4G की बैटरी 13 दिन तक का स्टैंडबाय टाइम ऑफर करती है। फीचर फोन में 3.5mm का ऑडियो जैक दिया गया है। कंपनी इससे पहले ये फोन यूरोप में लॉन्च कर चुकी है। अगर भारत की बात करें तो यहा इस फोन की कीमत 2,799 रुपये तय की गई है। अगर आप इस फोन खरीदना चाहते हैं तो आज से ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन से खरीद सकते हैं।

Nokia 110 4G की स्पेसिफिकेशन (Specification)
Nokia 110 4G में 4G कनेक्टिविटी और HD वॉयस कॉलिंग का सपोर्ट है। इसमें 1.8 इंच की QVGA डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 120×160 पिक्सल है। फोन में Unisoc T107 प्रोसेसर, 128MB रैम और 48MB की स्टोरेज है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 32GB तक बढ़ाया जा सकेगा। फोन में 0.8 मेगापिक्सल का QVGA रियर कैमरा है।

फोन में 1020mAh की बैटरी है जिसे निकाला जा सकता है। इसके बैकअप को लेकर 13 दिनों का दावा है। म्यूजिक प्लेबैक टाइम को लेकर 16 घंटे का दावा है। बिना हेडफोन के भी आप इसमें एफएम रेडियो प्ले कर सकते हैं। फोन में वीडियो प्लेयर, एमपी3 प्लेयर और 3 इन 1 स्पीकर भी है। फोन में स्नेक गेम भी मिलेगा। चार्जिंग के माइक्रो यूएसबी पोर्ट है।

Nokia 110 4G में नेविगेशन को आसान बनाने के लिए ज़ूम मैन्यू के साथ एक रिफ्रेश UI दिया गया है। इसमें एक नया readout फीचर भी मौजूद है, जो कि टेक्स्ट को स्पीच में बदलने की इज़ाजत देता है। इसमें माइक्रो यूएसबी पोर्ट सपोर्ट मौजूद है। फोन का डायमेंशन 121x50x14.5mm और भार 84.5 ग्राम है।

फोन में आइकॉनिक स्नेक जैसे क्लासिक गेम्स
नोकिया 110 4G फोन में 0.8 मेगापिक्सल का QVGA रियर कैमरा दिया गया है। यह फोन Series 30+ ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। फोन में 1,020 mAh की बैटरी दी गई है, जिसे फोन से हटाया जा सकता है। फोन की बैटरी 13 दिन तक का स्टैंडबाय टाइम देती है। फोन 16 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक और 5 घंटे का 4G टॉकटाइम देता है। यह वायर्ड और वायरलेस FM रेडियो को सपोर्ट करता है। फोन में आइकॉनिक स्नेक जैसे क्लासिक गेम्स दिए गए हैं।

Nokia 110 4G की कीमत (price)
नए Nokia 110 4G फीचर फोन की भारत में कीमत 2,799 रुपये है। यह फोन येलो, एक्वा और ब्लैक कलर ऑप्शंस में आया है। नोकिया 110 4G फीचर फोन की सेल 24 जुलाई से शुरू होगी। यह फोन Nokia.com और Amazon.in पर मिलेगा। नोकिया 110 4G फीचर फोन में 3-1 स्पीकर्स और MP3 प्लेयर दिया गया है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button