ताज़ा ख़बर

कोरोना से बेहाल देश: महाराष्ट्र सरकार ने कहा- लाॅकडाउन के अलावा अब कोई विकल्प नहीं

  • नागपुर में 24 घंटे में मिले 5131 मामले, 65 की की गई जान

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर बेकाबू हो गई है। महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और दिल्ली समेत ज्यादातर राज्यों ने अपने यहां तमाम पाबंदियां लगा दीं हैं। बावजूद देश में कोरोना संक्रमित नए मरीजों का आंकड़ा हर दिन नए रिकॉर्ड बना रहा है। देश में आज यानी शनिवार को 1.45 लाख नए मरीज मिले हैं। वहीं 794 मरीजों की कोरोना वायरस से जान चली गई है। महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने षनिवार को कोरोना पर सर्वदलीय बैठक बुलाई। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सर्वदलीय बैठक में कहा कि लॉकडाउन के अलावा और कोई विकल्प नहीं है।

कर्नाटक में विश्वविद्यालय स्तर की परीक्षाएं समय पर होंगी
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि विश्वविद्यालय स्तर की परीक्षाएं जिनमें डिग्री, पोस्ट-ग्रेड, इंजीनियरिंग, डिप्लोमा और अन्य सभी पाठ्यक्रम शामिल हैं जो उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत आते हैं, निर्धारित समय सारणी के अनुसार आयोजित किए जाएंगे। वर्ष 2021-22 के लिए शैक्षणिक गतिविधियों में और देरी नहीं होनी चाहिए।





मोहन भागवत के स्वास्थ्य में सुधार 
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के निजी चिकित्सक ने आज नागपुर के किंग्सवे अस्पताल में उनसे मुलाकात की। अस्पताल के बयान के अनुसार, उसके सभी महत्वपूर्ण पैरामीटर सामान्य हैं और निरंतर निगरानी में हैं।

महाराष्ट्र के नागपुर में कोरोना से हाहाकार
महाराष्ट्र के नागपुर में कोरोना से हाहाकार मचा हुआ है। बीते 24 घंटे में यहां कोरोना के 5131 नए मामले सामने आए हैं जबकि 65 लोगों की मौत दर्ज की गई है। इस दौरान 2837 लोग स्वस्थ भी हुए।

कर्नाटकः बंगलुरु समेत सात जिलों में आज से श्कोरोना कर्फ्यू
कर्नाटक में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार वृद्धि जारी है। राज्य में हालत बिगड़ते देख राज्य सरकार ने बंगलुरु समेत सात जिलों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आग्रहनुसार कर्नाटक में नाइट कर्फ्यू को श्कोरोन कर्फ्यूश् कहा जा रहा है। प्रधानमंत्री मदी ने कोरोना वायरस की स्थिति पर राज्य के मुख्यमंत्रियों और प्रमुखों के साथ हुई बैठक में कहा था कि नाइट कर्फ्यू की जगह कोरोना कर्फ्यू शब्द का इस्तेमाल किया जाए। इस दौरान, आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी के बाहर आने जाने पर प्रतिबंध रहेगा।





पुणेः वैक्सीन के इंतजार में लगी लंबी लाइन
महाराष्ट्र में पुणे के एरंडवणा में एक वैक्सीनेशेन केंद्र पर वैक्सीन खत्म हो गई। वैक्सीन के स्टॉक का इंतजार करते हुए केंद्र पर लंबी लाइन लग गई। लाइन में लगे एक व्यक्ति ने बताया कि यहां लोग सुबह 6 बजे से खड़े हैं। यहां वैक्सीन का स्टॉक उपलब्ध नहीं है। यहां के स्टॉफ वैक्सीन कब तक आ जाएगी, इस बारे में स्पष्ट नहीं बता पा रहे हैं।

नागपुरः रेमेडिसविर दवा का स्टॉक खत्म 
देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर बेकाबू हो गई है। महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए वीकेंड लॉकडाउन लगा दिया गया है। इस बीच, नागपुर में कोरोना के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाओं की किल्लत हो गई है। नागपुर में मेडिकल स्टोर के बाहर रेमेडिसविर इंजेक्शन के लिए लंबी लाइनें लग गईं। दवा लेने के लिए लाइन में लगे अनिकेत ने बताया, श्श्मैं रेमेडिसविर इंजेक्शन के लिए सुबह से लाइन में लगा था, लेकिन कहा गया कि स्टॉक खत्म हो गया है। मंगलवार को आएगा।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button