
मुंबई : अमिताभ बच्चन को सदी का महानायक कहा जाता है और कहे भी क्यों न। बिग बी का हार्ड वर्क उन्हें यहां तक लाया है। हाल ही में बिग बी ने टाइम पर शूटिंग लोकेशन पर पहुंचने के लिए कुछ ऐसा कर दिया जिसे जान उनके फैंस हैरान रह जाएंगे। दरअसल बिग बी ने अपने फैन से उसकी बाइक पर लिफ्ट ली। अब सुपरस्टार ने एक पोस्ट शेयर कर अपने फैन को धन्यवाद दिया है।
View this post on Instagram
ट्रैफिक ने बिग बी को किया परेशान
अमिताभ बच्चन टाइम के काफी पन्चुअल हैं। ऐसे में जब मुंबई के ट्रैफिक जाम से उन्हें टाइम पर शूटिंग लोकेशन पर पहुंचने की कोई उम्मीद दिखाई नहीं दी तो उन्हें फैन से उसकी बाइक पर लिफ्ट लेनी पड़ी। जिसके बाद बिग बी ने इसकी पिक्चर शेयर कर फैन का धन्यवाद दिया। बिग बी ने पोस्ट शेयर कर कैप्शन में लिखा, ‘राइड के लिए धन्यवाद दोस्त। आपको नहीं पता, लेकिन आपने मुझे काम के स्थान पर समय पर पहुंचा दिया। तेजी से और खत्म न होने वाले ट्रैफिक जाम से बचाने के लिए धन्यवाद कैप्ड, शॉर्ट्स और पीले रंग की टी-शर्ट मालिक।’
सेलिब्रिटी कर रहे बिग बी की तारीफ
अमिताभ बच्चन के इस पोस्ट पर लगातार कमेंट्स आना शुरू हो गए हैं। उनकी नातिन नव्या नवेली ने इस पोस्ट पर लॉफिंग और रेड हार्ट इमोजी शेयर की है। तो वहीं रोहित रॉय ने कमेंट बॉक्स में लिखा, ‘आप धरती के सबसे कूल ड्यूड हो अमित जी।’ सयानी गुप्ता ने इस पोस्ट पर कमेंट किया, ‘हमेशा हमने सुना है मिस्टर बच्चन आप सबसे ज्यादा टाइम के पक्के हैं। हम देख सकते हैं आपके लिए समय की कितनी वैल्यू है। मुझे लगता है दूसरे एक्टर्स भी आपसे इसकी सीख लेंगे।’ हालांकि कुछ फैंस ने बिग बी को हेलमेट ना पहनने पर टोका भी।
अमिताभ बच्चन वर्क फ्रंट
अमिताभ बच्चन के वर्कफ्रंट की बात करें तो बिग बी इन दिनों नाग अश्विन के ‘प्रोजेक्ट के’ की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं। फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें सेट पर चोट भी लगी थी। हाल ही में, उन्होंने रिभु दासगुप्ता द्वारा लिखित और निर्देशित ‘सेक्शन 84’ के लिए भी काम हामी भरी है। इसमें डायना पेंटी, अभिषेक बनर्जी और निमरत कौर नजर आएंगे।