प्रमुख खबरें

नंदीग्राम विवाद: सुवेंदु के जीत पर चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई 24 जून को

प्रमुख खबरें: कोलकाता। पश्चिम बंगाल (West Bengal) में नंदीग्राम (Nandigram)  निर्वाचन सीट पर बीजेपी (bjp) नेता सुवेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) की जीत पर चुनौती वाली याचिका की शुक्रवार को कोलकाता हाईकोर्ट (Kolkata High Court) में सुनवाई हुई।

कोर्ट ने कहा ‘मामले को अगले गुरुवार को सूचीबद्ध किया जाए। इस बीच रजिस्ट्रार इस अदालत के समक्ष रिपोर्ट दाखिल करेगा कि क्या याचिका जन प्रतिनिधित्व अधिनियम के प्रावधानों के अनुरूप दायर की गई है।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) द्वारा दायर चुनाव याचिका पर सुनवाई 24 जून तक के लिए टाल दी। याचिका में नंदीग्राम निर्वाचन क्षेत्र से उनके करीबी सहयोगी रहे सुवेंदु अधिकारी की जीत को चुनौती दी गई है।

बता दें कि चुनाव आयोग ने नंदीग्राम निर्वाचन क्षेत्र से अधिकारी को विजेता और तृणमूल कांग्रेस (TMC) अध्यक्ष बनर्जी को उपविजेता घोषित किया था। ममता ने ईवीएम मशीनों से छेड़छाड़ और चुनाव आयोग के संबंधित अधिकारी द्वारा दोबारा मतगणना की मांग को ठुकराने का आरोप लगाते हुए नतीजों की घोषणा के बाद कहा था कि इस मुद्दे को लेकर अदालत का दरवाजा खटखटाया जाएगा।





भाजपा विधायक अधिकारी वर्तमान समय में पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता हैं। सुवेंदु अधिकारी ने विधानसभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया था।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button