एनआईआईटी का मुनाफ़ा यूं बढ़ता गया झटपट

नयी दिल्ली । एनआईआईटी लिमिटेड (NIIT Limited) ने शुक्रवार को कहा कि जून 2021 को समाप्त तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध मुनाफा 78 प्रतिशत बढ़कर 51.4 करोड़ रुपये हो गया।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने एक साल पहले की समान अवधि में 29 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था।
एनआईआईटी ने कहा कि अप्रैल-जून 2021 की तिमाही में उसकी आय 49 प्रतिशत बढ़कर 301 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 201.8 करोड़ रुपये थी। ईपीएस (प्रति शेयर आय) (EPS) 3.8 रुपये रहा।
एनआईआईटी के उपाध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक विजय के थडानी ने कहा, ‘‘एनआईआईटी ने महामारी (Corona Pandemic) के बीच साल-दर-साल 49 प्रतिशत की मजबूत आय वृद्धि हासिल की।’’
कंपनी के कॉरपोरेट लर्निंग ग्रुप (सीएलजी) (Corporate Learning Group) (CLG) कारोबार ने वित्त वर्ष 2022 की पहली तिमाही के दौरान सालाना आधार पर 47 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 263.3 करोड़ रुपये की आय हासिल की।