केरल-महाराष्ट्र ने मप्र की बढ़ाई टेंशन: प्रदेश में अब 10 अगस्त तक जारी रहेगा रात्रि का कर्फ्यू

मध्यप्रदेश : भोपाल। देश में कोरोना (Corona) की तीसरी लहर (Third Wave) के सुगबुगाहट के बीच मध्यप्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) अभी से सक्रिय होती नजर आ रही है। इसी के मद्देनजर सरकार ने रात्रिकालीन कर्फ्यू (night curfew) को खत्म करने के बजाय 10 अगस्त तक और बढ़ा दिया है। गृह विभाग (home department) ने नई गाइड लाइन जारी करते हुए अधिकारियों को कोरोना के नियमों को सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए हैं। इस आदेश के तहत रात का कर्फ्यू (11 से छह) भी जारी रहेगा।
राज्य सरकार ने केरल (Kerala) और महाराष्ट्र (Maharashtra) में तेजी से बढ़ रहे मरीजों को देखते हुए यह निर्णय लिया है। ज्ञात हो कि केरल में लगातार चौथे दिन 20 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं और पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र में भी कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। इन दोनों राज्यों की स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार ने सभी कलेक्टरों को सतर्क रहने के निर्देश भी दिए हैं।
इस बीच आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने प्रदेश के स्कूली बच्चों, अभिभावकों और शिक्षकों से वर्चुअली बात करते हुए कहा कि कोरोना को लेकर सतर्क रहें, लापरवाही न बरतें और कोराना नियमों का कड़ाई से पालन करें। उन्होंने शिक्षकों से कहा कि वे जल्द से जल्द टीकाकरण (vaccination) कराएं। उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश में कोरोना पूरी तरह से नियंत्रण में है। शुक्रवार को 10 नए मामले सामने आए थे। फिर भी तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए सावधानी बरतने को कहा जा रहा है।
जहां शंका, वहां ज्यादा सतर्कता
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग (Vishwas Sarang) ने कहा कि प्रदेश में कोरोना की स्थिति में लगातार सुधार हुआ है। अब उन स्थानों पर ध्यान दिया जा रहा है, जहां कोरोना बढ़ सकता है। हम पूरी तरह से सतर्क हैं। जांच भी उतनी ही की जा रही हैं, जितनी दूसरी लहर के दौरान की जा रही थीं। टीकाकरण में भी नए रिकॉर्ड बन रहे हैं। हमारे यहां टीके का वेस्टेज माइनस में है।