ताज़ा ख़बर

टाइगर फोर्स से जुड़े मामले में NIA की पंजाब और हरियाणा में छापेमारी,10 स्थानों पर मारा छापा

राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन खालिस्तान टाइगर फोर्स से जुड़े एक मामले में पंजाब और हरियाणा में छापेमारी की है।

नई दिल्ली : राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन खालिस्तान टाइगर फोर्स से जुड़े एक मामले में पंजाब और हरियाणा में छापेमारी की है। NIA ने पंजाब और हरियाणा के 10 स्थानों पर छापेमारी की है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन के लिए धन जुटाने और सीमा पार से हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटकों की तस्करी के लिए रची गई आपराधिक साजिश के सिलसिले में पंजाब में 9 स्थानों और हरियाणा में एक स्थान पर छापेमारी की जा रही है।

दो सहयोगियों को मई में किया था गिरफ्तार

NIA ने पिछले साल 20 अगस्त को भारतीय दंड संहिता और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, 1967 की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। इसी मामले में NIA ने कनाडा स्थित ‘सूचीबद्ध आतंकवादी’ अर्श ढल्ला के दो ‘वांटेड’ करीबी सहयोगियों को इस साल 19 मई को फिलीपींस के मनीला से इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआईए) पर पहुंचने के तुरंत बाद गिरफ्तार किया था।

एयरपोर्ट पर उतरते ही दोनों आरोपियों को NIA ने दबोचा था

पंजाब के रहने वाले अमृतपाल सिंह उर्फ अम्मी और अमृतक सिंह के रूप में पहचाने गए दोनों आरोपियों को NIA ने सुबह एक ऑपरेशन में पकड़ा था। जिसकी टीम एयरपोर्ट पर उनकी उड़ान के उतरने का इंतजार कर रही थी। NIA ने पहले बताया था कि दोनों आरोपियों के खिलाफ भारत में प्रतिबंधित संगठनों की गैरकानूनी और हिंसक गतिविधियों से जुड़े एक मामले में एनआईए दिल्ली कोर्ट ने उनके खिलाफ गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। आरोपियों के खिलाफ पंजाब में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

अर्शदीप सिंह ढल्ला के लिए कर रहे थे काम

एनआईए की जांच से पता चला है कि आरोपी भारत में केटीएफ की हिंसक आपराधिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए नामित आतंकवादी अर्शदीप सिंह ढल्ला के लिए काम कर रहे थे। एनआईए ने एक अन्य कुख्यात वांछित आरोपी मनप्रीत सिंह उर्फ पीता के साथ मिलकर कहा है कि दोनों आरोपी केटीएफ के इशारे पर पाकिस्तान से हथियारों की तस्करी और देश में हिंसा और आतंक के कृत्यों को अंजाम देने के लिए युवाओं की भर्ती में शामिल थे।

[web_stories title=”true” excerpt=”false” author=”false” date=”false” archive_link=”true” archive_link_label=”https://www.webkhabar.com/” circle_size=”150″ sharp_corners=”false” image_alignment=”left” number_of_columns=”1″ number_of_stories=”5″ order=”DESC” orderby=”post_date” view=”carousel” /]

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button