आईईडी से मंदिरों को दहलाने की साजिश को नाकाम करने में जुटी एनआईए, शुरू की छापामार कार्रवाई

प्रमुख खबरें : शोपियां। जम्मू (Jammu) में आईईडी (IED) के जरिए मंदिरों (temples) को दहलाने की साजिश के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) अब एक्शन में आ गई है। आतंकियों के मंसूबे को नाकाम करने के लिए NIA ने आज ताबड़तोड़ छापामार कार्रवाई शुरू कर दी है। इनमें शोपियां (shopian), अनंतनाग (Anantnag), बनिहाल (Banihal) और सुंजवान (Sunjwan) प्रमुख हैं। बताया जा रहा है कि पिछले महीने 27 जून को जम्मू के नरवाल इलाके से पुलिस ने दो आतंकियों को IED के साथ दबोचा था, जिसके बाद गृह मंत्रालय ने इसकी जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी NIA को सौंप दी थी।
ज्ञात हो कि जिस दिन इन दोनों आतंकियों (terrorists) की गिरफ्तारी हुई थी उसी जम्मू एयरबेस (Jammu Airbase) पर ड्रोन से हमला (drone attack) भी किया गया था। जम्मू में IED रिकवरी मामले में पुलिस ने पहले पकड़े गए आतंकी नदीम से पूछताछ के बाद 2 और लोगों को गिरफ्तार किया था। पकड़े गए लोगों की पहचान नदीम अयूब राथर (Nadeem Ayub Rather) और तालिब उर रहमान (talib ur rehman) के तौर पर हुई है। जो शोपियां और बनिहाल के रहने वाले हैं। इनकी पूछताछ के बाद एनआईए की ये बड़ी रेड है।
सूत्रों के मुताबिक इन आतंकियों के टारगेट पर जम्मू के धार्मिक स्थल थे। नदीम को पुलिस ने जम्मू के नरवाल इलाके से उसी दिन गिरफ्तार किया था जिस दिन एयरफोर्स स्टेशन पर ड्रोन का हमला हुआ था। बता दें, जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों की नापाक हरकत जारी है। सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम ने कुपवाड़ा में रविवार (25 जुलाई) को आईईडी बरामद किया गया था। उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में एक बड़े पत्थर के नीचे छुपाए गए चार इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस पाए गए थे।