ताज़ा ख़बर

एनआईए कोर्ट ने मांगी वाजे की मेडिकल रिपोर्ट, सीने में दर्ज और हार्ट ब्लॉकेज की है समस्या

मुंबई। एनआईए कोर्ट ने मुंबई पुलिस के पूर्व अफसर सचिन वाजे की मेडिकल रिपोर्ट मांगी है। सचिन वाजे के वकील ने कोर्ट में आवेदन दिया था कि उन्हें सीने में दर्द और हार्ट ब्लॉकेज की समस्या रहती है। इसके बाद एनआईए कोर्ट ने वाजे की मेडिकल रिपोर्ट मांगी है। सचिन वाजे एंटीलिया केस और मनसुख हिरेन मर्डर केस का मुख्य आरोपी है। एनआईए ने 13 मार्च को उसे गिरफ्तार किया था। शनिवार को ही उसकी कस्टडी खत्म हो रही है।

सचिन वाजे के वकील रौनक नाईक ने अदालत को एक एप्लीकेशन लिखी है। इसमें उन्होंने कहा है कि सचिन वाजे को सीने में दर्द के साथ-साथ हार्ट में 90% के दो ब्लॉकेज भी हैं। इसलिए वाजे को उनके कार्डियोलॉजिस्ट से मिलवाया जाए, ताकि उनका मेडिकल ट्रीटमेंट कोर्स शुरू हो सके। इसके बाद कोर्ट ने वाजे की मेडिकल रिपोर्ट मांगी है। इन रिपोर्ट्स को तब देखा जाएगा, जब वाजे को आज एनआईए कोर्ट में पेश किया जाएगा।





30 दिन की कस्टडी ले सकती है एनआईए
एनआईए ने सचिन वाजे के खिलाफ अनलॉफुल एक्टिविटीज (प्रीवेन्शन) एक्ट यानी यूएपीए की कई धाराएं भी लगाई हैं। इससे अब एनआईए को वाजे की 30 दिन की कस्टडी मांगने का अधिकार मिल जाता है, जबकि आईपीसी की धाराओं में एक बार में सिर्फ 14 दिन के लिए ही कस्टडी मिलती है। इसके अलावा यूएपीए के तहत जांच एजेंसी 180 दिन में चार्जशीट दाखिल कर सकती है, लेकिन आईपीसी में ये टाइम लिमिट 90 दिन की ही है।

क्या है पूरा मामला?
दरअसल, 25 फरवरी को उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के घर के बाहर एक स्कॉर्पियो खड़ी मिली थी। इस कार में 20 जिलेटिन (विस्फोटक) की छड़ें बरामद की गई थीं। साथ ही एक धमकी भरी चिट्ठी भी मिली थी। घटना के अगले दिन यानी 26 फरवरी को पता चला कि इस स्कॉर्पियो का मालिक मनसुख हिरेन है। लेकिन उसने 17 फरवरी को ही कार चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। 6 मार्च को संदिग्ध हालात में मनसुख हिरेन की लाश मिली। शुरूआत में इसे आत्महत्या बताने की कोशिश हुई, लेकिन मनसुख हिरेन की पत्नी ने हत्या का आरोप लगाया। इस पूरे मामले की जांच एनआईए को सौंपी गई। 13 मार्च को एनआई ने मुंबई पुलिस के पूर्व एपीआई सचिन वाजे को गिरफ्तार कर लिया। मनसुख हिरेन की हत्या और एंटीलिया केस में सचिन वाजे की भूमिका सामने आई है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button