भेसोदा चौकी को मुखबीर से सूचना मिली कि एक सफेद रंग की मोटर सायकल पर एक युवक अफीम की तस्करी कर रहा है।
पुलिस तुरंत हरकत में आई और मौके पर पहॅुचकर घेराबंदी की। जब संदिग्ध को रोक कर वाहन की तलाशी ली गई तो उसके पास से एक कट्टे में एक किलो अफीम बरामद की।
बदमाश से एक किलो अफीम ओर एक सफेद रंग की मोटरसाइकिल पुलिस ने जब्त की।
भेसोदामंडी चौकी प्रभारी जया भारद्वाज से मिली जानकारी के अनुसार गोपाल पिता शिवलाल सौन्धिया उम्र 39 वर्ष निवासी ग्राम हतुनिया से एक किलो अफीम जब्त कर हिरातस में लिया। पुलिस ने मुखबीर सुचना पर घेराबंदी कर उक्त कार्यवाही की है। घटना स्थल से पुलिस ने एक किलो अफीम ओर एक बिना नंबर की सफेद मोटरसाइकिल जब्त की है। मामले में पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया।