
न्यूजीलैंड : हाल ही में न्यूजीलैंड में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। अब एक बार फिर से न्यूजीलैंड के केरमाडेक द्वीप समूह पर भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.1 दर्ज की गई है। जियोलॉजिकल वैज्ञानिकों की मानें तो यह भूकंप काफी शक्तिशाली था। भूंकप का केंद्र जमीन के 10 किलोमीटर अंदर था। जिसके चलते सुनामी को लेकर चेतावनी भी जारी कर दी गई है।
Imagine what #earthquake can do. A strong #EarthquakePH of 7.1 Magnitude hits #NewZealand today. #Tsunami alerted in kermadac island. #turkeyearthquake2023 has taken thousand of lives with the same intensity. Pray for safety of #NewZeland pic.twitter.com/bzcQTVKbXy
— cheikaba h (@CheikabaH) March 16, 2023
जानें कैसे आता है भूकंप
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मॉलॉजी (एनसीएस) के अनुसार पृथ्वी के अंदर 7 प्लेटलेट्स हैं। यह प्लेटलेट्स लगातार घूमती रहती हैं। जिस जगह पर प्लेटलेट्स टकराते है उसे फॉल्ट लाइन कहा जाता है। इस टकराव की वजह से इन प्लेटलेट्स के कोने मुड़ने लगते हैं। इसके अलावा अधिक दबाव के कारण यह प्लेटलेट्स टूटने भी लग जाती हैं। प्लेटलेट्स टूटने के कारण पैदा हुई ऊर्जा बाहर निकलने लगती है। इस कारण से पैदा होने वाले तनाव से ही भूकंप आता है।