गैजेट्स

Tecno Spark 8 का नया वेरिएंट भारत में हुआ लॉन्च,Free मिलेगा ब्लूटूथ ईयरपीस

हैंडसेट निर्माता कंपनी Tecno ने इंडियन मार्केट में अपने Tecno SPARK 8 स्मार्टफोन का नया वेरिएंट लॉन्च किया है। यह नया मॉडल 4GB RAM + 64GB storage के साथ आया है जिसकी कीमत सिर्फ 10,999 रुपये है।ओरिजनल Tecno Spark 8 हैंडसेट की तुलना में नए वेरिएंट में कुछ अंतर हैं। लेटेस्ट वेरिएंट में 6.56-इंच का डिस्प्ले, 16-मेगापिक्सल का AI डुअल रियर कैमरा है, और यह MediaTek Helio G25 गेमिंग चिपसेट है। नया Tecno Spark 8 मॉडल भारतीय भाषा के सपोर्ट के साथ भी आता है। Tecno Spark 8 के दूसरे वेरिएंट की तरह नए वेरिएंट को भी तीन कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। बाजार में पहले से मौजूद टेक्नो स्पार्क 8 का यह नया वेरिएंट आज से ही देश में सेल के लिए उपलब्ध हो गया है और लॉन्च ऑफर के तहत कंपनी इस स्मार्टफोन के साथ 799 रुपये का free Bluetooth earpiece और one-time screen replacement भी प्रदान कर रही है।

Tecno Spark 8: कीमत और उपलब्धता
Tecno Spark 8 स्मार्टफोन को 4GB + 64GB स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है और इसकी कीमत 10,999 रुपये है। यह स्मार्टफोन Atlantic Blue, Iris Purple और Turquoise Cyan कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। इस स्मार्टफोन के साथ यूजर्स को लॉन्च ऑफर के तौर पर फ्री ब्लूटूथ ईयरपीस मिलेगा जिसकी कीमत 799 रुपये है। बता दें कि इसके 2GB + 64GB मॉडल की कीमत 7,999 रुपये है, जबकि 3GB + 32GB मॉडल को 9,299 में लॉन्च किया गया था।

TECNO Spark 8 की स्पेसिफिकेशन
TECNO Spark 8 में 6.52 इंच की HD+ डॉट नॉच डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 720×1600 पिक्सल है और ब्राइटनेस 480 निट्स है। फोन 2 जीबी रैम वेरियंट में मीडियाटेक हीलियो Helio A25 प्रोसेसर है जिसकी क्लॉक स्पीड 1.8GHz है, जबकि 3 जीबी रैम वेरियंट के साथ मीडियाटेक Helio G25 प्रोसेसर है जिसकी क्लॉक स्पीड 2.0GHz है। फोन में एंड्रॉयड 11 (गो) आधारित HiOS v7.6 है। इसमें 3 जीबी तक LPDDR4x रैम के साथ 64 जीबी की तक की eMMC5.1 स्टोरेज मिलेगी जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।

TECNO Spark 8 का कैमरा
TECNO Spark 8 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 16 मेगापिक्सल का है और दूसरा लेंस AI है। सेल्फी के लिए TECNO Spark 8 के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। कैमरे के साथ पोट्रेट, एचडीआर, एआर स्टीकर्स समेत कई फीचर्स मिलेंगे।

TECNO Spark 8 बैटरी
TECNO Spark 8 में 5000mAh की बैटरी है जिसे लेकर 47 घंटे के स्टैंडबाय का दावा किया गया है। कनेक्टिविटी के लिए टेक्नो के इस फोन में डुअल 4जी VoLTE, डुअल बैंड WiFi, जीपीएस, ब्लूटूथ और 3.5एमएम के हेडफोन जैक का सपोर्ट है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button