ताज़ा ख़बर

Punjab Election 2022: वोटिंग से पहले मचा हड़कंप, बाइक पर टंगा था विस्फोटक से भरा बैग

लुधियाना – पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर होने वाले मतदान से पहले समाना- पटियाला रोड पर भाखड़ा नहर के पुल के पास विस्फोटक से भरा बैग मिलने से इलाके में दहशत फैल गई। विस्फोटकों से भरा यह बैग नई अग्रवाल गौशाला गेट के आगे एक बाइक पर बैग में टंगा मिला था। जानकारी मिलते ही पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया। एसएचओ समाना सिटी ने बताया कि जालंधर से बुलाए गए बम निरोधक दस्ते की सुपरविजन में समय पर विस्फोटकों को नष्ट करवा दिया गया है। इसके बाद पूरे इलाके की जांच पड़ताल के बाद इलाके को खोल दिया गया है। विस्फोटक को किसी संगठन या फिर किसी के शामिल होने की जानकारी फिलहाल नहीं मिल पाई है।

शुक्रवार शाम से खड़ी अज्ञात बाइक पर बंधा था बैग
समाना- पटियाला रोड पर भाखड़ा नहर के पुल के पास बनीं अग्रवाल गोशाला प्रबंधक कमेटी के प्रधान अमित सिंगला और शिवसेना नेता प्रवीण शर्मा ने जानकारी दी कि गौशाला के मुख्य गेट के आगे बने वेरका बूथ के पास शुक्रवार शाम करीब चार बजे एक अज्ञात बाइक खड़ी थी। इस बाइक पर एक बैग भी बंधा हुआ था। बूथ के आसपास से जो गुजर रहे थे उन लोगों के द्वारा जानकारी दी गई कि बैग से टिक टिक की लगातार आवाज आ रही है। जिसके बाद गौशाला प्रबंधन लोगों ने पुलिस को इस बात की सूचना दी।

बड़ी घटना हो सकती थी
आम दिनों में जहां इस इलाके में आवाजाही ज्यादा नहीं रहती है, यही कारण है कि चुनाव के दिनों में रोड शो के लिए यह जगह हर सभी राजनीतिक दलों के लिए यह जगह पहली पसंद है। बता दें कि रविवार को इसी इलाके में आप के प्रत्याशी भगवंत मान और उससे दो दिन पहले यानि शुक्रवार को शिअद प्रत्याशी सुरजीत सिंह रखड़ा का रोड शो निकला था।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button