Corona के नए-नए वेरिएंट्स के लिए रामबाण होगी नई यूनिवर्सल वैक्सीन

विदेश: वाशिंगटन। दुनिया में कोरोना महामारी (corona pandemic) के कारण लाखों लोगों की मौते हुई हैं। कोरोना से बचाव का सबसे बड़ा हथियार वैक्सीन (vaccine) है, लेकिन नए नए वेरिएंट (new new variants) पर वैक्सीन कितना कारगर है, इस पर असमंजस है।
वैज्ञानिक (Scientist) इन दिनों ऐसी वैक्सीन पर काम कर रहे हैं, जो कोरोना वायरस के हर वैरिएंट से लोगों को सुरक्षित रखेगी। ये वैक्सीन अपने अंतिम चरणों से गुजर रही है। एक बार ये वैक्सीन तैयार हो जाएगी तो भविष्य में आने वाली ऐसी महामारी से लड़ने के लिए हमारे पास एक शक्तिशाली हथियार होगा।
वैज्ञानिकों ने एक ऐसी वैक्सीन लगभग तैयार कर ली है। ये कोविड.19 (covid 19) के अलावा कोरोना वायरस फैमिली (corona virus family) के सभी वायरस से लड़ने में हमें शक्ति प्रदान करेगी, ये सभी वैरिएंट पर असरदार होगी। इस वैक्सीन का ट्रायल (vaccine trial) अभी चूहों (rats) पर किया जा रहा है।
चूहों पर जब इस वैक्सीन का ट्रायल किया गया तब वैक्सीन ने कई ऐसी एंटीबॉडी (Antibodies) डेवलेप की जो कई स्पाइक प्रोटीन (spike protein) का सामना कर सकती हैं। इसमें साउथ अफ्रीका (South Africa) में पाए गए बी.1.351 जैसे वैरिएंट भी शामिल रहे। अगर वैज्ञानिक सफल रहते हैं तो मानवजाति के लिए ये किसी वरदान से कम नहीं होगी।
इस वैक्सीन पर अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना यूनिवर्सिटी (University of North Carolina of America) के वैज्ञानिक काम कर रहे हैं। वैज्ञानिकों के अनुसार किसी को पता नहीं है कि कौन सा वायरस अगली महामारी को पैदा कर दे, ऐसे में अभी से ही हर तरह की तैयारी करनी होगी।