प्रमुख खबरें

नए रेल मंत्री अश्विन ने संभाला कार्यभार, जानिए क्या रहेंगी प्राथमिकताएं

प्रमुख ख़बरें: नई दिल्ली। मोदी कैबिनेट विस्तार (Modi cabinet expansion) के बाद अश्विन वैष्णव (Ashwin Vaishnav) को रेलवे मंत्रालय (Ministry of Railways) का जिम्मा सौंपा गया है। ओडिशा (Odisha) से राज्‍यसभा सांसद वैष्‍णव ने गुरुवार को रेलवे मंत्रालय का कार्यभार संभाल लिया।

कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्‍होंने संवाददाताओ से बातचीत में कहा, ‘रेलवे मंत्रालय, पीएम मोदी के विजन का प्रमुख हिस्‍सा है और इस विजन को हकीकत में बदलने के लिए वे काम करेंगे।’ पूर्व आईएएस अधिकारी वैष्‍णन ने कहा, ‘रेलवे के लिए उनका (पीएम का) विजन लोगों के जीवन में बदलाव लाना है ताकि सभी-आम आदमी, किसान और गरीबों को रेलवे का लाभ मिले। मैं इस विजन को पूरा करने के लिए काम करूंगा।’

पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की कैबिनेट के बुधवार को किए गए विस्‍तार में 15 कैबिनेट और 28 राज्‍य मंत्रियों ने शपथ ग्रहण की। नई व्‍यवस्‍था के तहत रेलवे मंत्रालय  की जिम्‍मेदारी अश्विनी वैष्‍णव  को सौंपी गई हैं, वे अब तक यह मंत्रालय संभाल रहे पीयूष गोयल (Piyush Goyal) का स्‍थान लेंगे।

वैष्‍णव को रेलवे के अलावा इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स-आईटी (Electronics-IT) मंत्रालय की जिम्‍मेदारी भी सौंपी गई है। पहली बार केंद्रीय मंत्री बने वैष्‍णन ने पेनसिल्‍वेनिया यूनिवर्सिर्टी (University of Pennsylvania) के Wharton School से एमबीए की डिग्री हासिल की।





उन्‍होंने आईआईटी कानपुर से एमटेक किया है। अश्विन वैष्‍णव ने कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली है। वे अटल बिहारी बाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) के निजी सचिव रहे हैं।

WebKhabar

2009 से लगातार जारी समाचार पोर्टल webkhabar.com अपनी विशिष्ट तथ्यात्मक खबरों और विश्लेषण के लिए अपने पाठकों के बीच जाना जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
श्वेता तिवारी की बेटी का फिर दिखा हसीन अंदाज, आप भी देखकर हो जाएंगे हैरान बी टाउन की इन एक्ट्रेस ने शादी के बाद आखिर क्यों नहीं बदला सरनेम? मोदी सरकार की इन योजनाओं से आम लोगों को हुआ सीधा लाभ! IIFA 2023 में शामिल होने अबू धाबी पहुंचे ये पॉपुलर सितारे, देखिए शनि का चंद्रमा अंतरिक्ष में छोड़ रहा पानी, देखें तस्वीरें