अटपटी

कोरोना में नया फैशन:’फेस मास्क’ के ऊपर ‘नथनी’ पहनने का तरीका

कोरोना काल(Corona era) में जहा लोग इस संक्रमण से बचने के लिए घर की चार दिवार से बाहर नही जा रहे हैं । और इसी बीच अगर परिवार में किसी की शादी आ जाएं तो ऐसे में महिलाओं को सबसे ज्यादा चिंता यह रहती है कि वो सरकार की गाइडलाइन (Government Guidelines) के अनुसार मास्क (Masks) पहनते हुए फैशन कैसे करें। क्योकि फैशन के साथ महिलाएं कोई समझौता नही कर सकती । इसी बीच उत्तराखंड (Uttarakhand)की कुछ महिलाओं ने मास्क के साथ ही एक ऐसा अनोखा फैशन(Unique fashion) ढूंढ निकाला है जिसकी चारों तरफ चर्चा हो रही है। मास्क भी पहन लिया और सज भी गई।

वैसे तो साजने सवरने का कोई भी मौका हो महिलाएं उस पर बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेती है। तैयार होने का कोई भी मौका वो हाथ से नही जाने देती और इसलिए कोरोना काल में शादियों के लिए ड्रेस अप होना इसलिए इनके लिए बहुत रोमांचक नहीं है। क्योंकि घर से बाहर कदम रखते समय फेस मास्क पहनना बेहद जरूरी बन गया है क्योंकि इस समय मास्क ही हमें वायरल बीमारी से बचाएगा । शादी के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल(Corona protocol) को फॉलो करना भी बहुत जरुरी है। ऐसे में महिलाओं को चिंता रहती है कि वह मास्क पहने के साथ फैशन कैसे करें। वहीं कई दुल्हनों (brides) ने अपने इस खास दिन यानी अपनी शादी के आउटफिट्स के साथ मैचिंग मास्क(Matching masks with outfits) भी चुना है। लेकिन महिलाओं ने कोविड-19( COVID-19) दिशानिर्देशों का पालन(Following the guidelines) करते हुए आभूषण पहनने के लिए एक जुगाड़ वाला तरीका अपनाया जिसकी खासी चर्चा हो रही है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैफोटो
सोशल मीडिया पर एक शादी की फोटो वायरल हो रही हैं। वायरल फोटो में महिला ने अपनी नथ मास्क के ऊपर पहनी हुई है। महिलाओं के इस फैशन सेंस को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। सोलह श्रृंगार में नथ शादीशुदा महिलाओं के लिए शुभ माना जाता है और इसके बिना तो कुछ बी मुमकिन नही । दरअसल कोरोना काल में उत्तराखंड में एक शादी हुई है। इस शादी के दौरान एक महिला ने नथ अपनी ज्वैलरी मास्क के साथ पहनी हुआ है। सोशल मीडिया उनकी फोटो काफी वायरल हो रही है। वायरल फोटो में महिला ने , मांग टीका और नथ मास्क के ऊपर पहना हुआ है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button