गैजेट्स

8GB रैम के साथ लॉन्च हुआ Poco F3 स्मार्टफोन का नया कलर वेरिएंट,जानिए डिटेल्स

Poco ने Poco M4 Pro के लॉन्च के साथ ही अपने Poco F3 स्मार्टफोन का एक नया कलर वेरिएंट भी लॉन्च किया है,जो कि शानदार फीचर्स से लैस है। अभी तक यह स्मार्टफोन Arctic White, Deep Ocean Blue और Night Black shades में उपलब्ध था। लेकिन तीन कलर वेरिएंट के अलावा अब मूनलाइट सिल्वर कलर ऑप्शन में भी उपलब्ध होगा। Poco F3 Moonlight Silver डिवाइस दो मेमरी विकल्पों में आया है। इसके 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 299 यूरो है, जो लगभग 25,600 रुपये के बराबर है।

Poco F3 Moonlight Silver: कीमत और उपलब्धता
Poco F3 Moonlight Silver की कीमत पर नजर डालें तो इसके 8GB + 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत EUR 329 यानि करीब 28,200 रुपये है। जबकि दूसरे मॉडल में 6GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज दी गई है और इसकी कीमत EUR 299 यानि लगभग 25,600 रुपये है। इस मॉडल को 26 नवंबर से सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

Poco F3 Moonlight Silver के स्पेसिफिकेशंस
पोको F3 मूनलाइट सिल्वर 6.67-इंच AMOLED (2400×1080) पिक्सल रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 1300 निट्स ब्राइटनेस और HDR10+ को सपोर्ट करेगा। यह टॉप पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 द्वारा सिक्योर है। डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 5G चिपसेट पर चलता है जो एड्रेनो 650 GPU और मेमोरी विकल्पों के साथ आता है। फोन Android 11 आधारित MIUI 12.5.6 चलाता है।

कैमरा की बात करें तो फोन में 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस, 8-मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड लेंस और 5-मेगापिक्सल मैक्रो लेंस के साथ ट्रिपल-लेंस कैमरा सेटअप शामिल है। फ्रंट में, पंच-होल कटआउट में 20-मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर है. Poco F3 में 4520 mAh की बैटरी है जो क्विक चार्ज 3+ के जरिए 33W फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। कनेक्टिविटी विकल्पों में वाई-फाई 802.11, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी 2.0 और यूएसबी ऑन-द-गो शामिल हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button