ताज़ा ख़बर

उत्तराखंड सीएम ने कहा- प्रदेश में आजादी के बाद कभी नहीं मिली शक्कर, हम यह काम कर रहे हैं

देहरादून। उत्तराखंड (Uttrakhnad) का मुख्यमंत्री बनने के बाद तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat) अपने बयानों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं और उनकी जुबान फिसलती रहती है। दरअसल कल शुक्रवार को तीरथ सिंह रावत ने कैबिनेट बैठक (Cabinet meeting) में शक्कर देने का फैसला लिया गया है। इसके बाद उन्होंने कहा कि प्रदेश में आजादी के बाद लोगों को राशन कॉर्ड (Ration card) पर कभी भी शक्कर नहीं दी गई। इसके तहत तीन महीने यानी जून, जुलाई और अगस्त में 2 किलो चीनी हर कार्ड पर 25 रुपए प्रति किलो के हिसाब से दी जाएगी।

अपने इसी फैसले का गुणगान करते हुए उनकी जुबान फिसल गई। शनिवार को एक कार्यक्रम में पहुंचे CM रावत का एक वीडियो वायरल (Video viral) हो रहा है। इसमें वो कह रहे हैं, चीनी कभी नहीं मिली, जब से देश आजाद हुआ। दुख में, कष्ट में, आपदा में कभी भी नहीं मिली। हम चीनी तीन महीने दे रहे हैं। उनका ये बयान सामने आने के बाद विरोधियों को उन्हें घेरने का एक और मौका मिल गया है। इससे पहले भी तीरथ सिंह रावत अपने विवादित बयानों को लेकर घिरते रहे हैं।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button