हेल्थ

कटहल की सब्जी खाने के बाद कभी न खाएं ये चीजें, हो सकता है नुकसान

कटहल की सब्जी लोगों को बहुत पसंद आती है और बहुत स्वादिष्ट होती है । वैसे तो कटहल पोषक तत्व से भरपूर होता है लेकिन कटहल की सब्जी या फिर कटहल से बनी कोई भी चीज के बाद बाद कुछ ऐसी चीजें है जो नहीं खानी चाहिएं. ऐसा करने से आपको कई परेशानियां हो सकती हैं। अगर आप कटहल खाने के बाद पान दूध भिंडी पपीता खा लेते हैं तो तबीयत खराब हो सकती है। यहां हम आपको बताएंगे कि वो कौन सी चीजें हैं जिन्हे कटहल की सब्जी खाने के बाद नहीं खाना चाहिए, आइये जानते हैं।

कटहल खाने के बाद न पिएं दूध (Do not drink milk after eating jackfruit)
अगर खाने से एक घंटे पहले दूध पिया है, तो कटहल का सेवन न करें। वहीं, इसे खाने के बाद भी दूध से दूरी बनाकर रखें। दूध और कटहल मिलकर रिएक्शन कर सकते हैं और इससे कई तरह की परेशानियां हो सकती हैं। कटहल के ज्यादा सेवन से चर्मरोग जैसे, दाद, खाज, खुजली, एग्जिमा और सोरायसिस वगैरह का भी खतरा रहता है।

कटहल के बाद न खाएं पान(Do not eat paan after jackfruit)
कटहल खाने के बाद पान का सेवन सेहत के लिए खतरनाक हो सकता है। इसके अलावा जिन लोगों में पित्त की अधिकता होती है उन्हें भी कटहल नहीं खाना चाहिए।

पपीता खाने से भी करें परहेज (Avoid eating papaya)
कटहल की सब्जी खाने के बाद पपीता नहीं खाना चाहिए। यह शरीर के लिए बहुत ही हानिकारक हो सकता है। सलाद में भी पपीता न खाएं।पपीता और कटहल एकसाथ खाने से शरीर में सूजन आ जाती है।

भिंडी से भी बनाएं दूरी (Make a distance from lady’s finger)
सब्जी में कटहल के बाद भिंडी भी कभी नहीं खानी चाहिए। कटहल और भिंडी एकसाथ पेट में जाकर जहर बन जाता है। इससे आपको पेट दर्द, कब्ज जैसे परेशानियां हो सकती हैं।

कब न खाएं कटहल (When not to eat jackfruit)
प्रेग्नेंसी यानी गर्भावस्था के दौरान कटहल का सेवन बच्चे के लिए खतरनाक हो सकता है। साथ ही जो महिलाएं बच्चों को दूध पिलाती हैं उन्हें भी कटहल से परहेज करना चाहिए। दरअसल, इस दौरान मां और बच्चे को घुलनशील फाइबर की जरूरत होती है जबकि कटहल में मौजूद फाइबर अघुलनशील होता है और यह पेट में पूरी तरह घुलता नहीं है।

गर्भवती महिलाएं न खाएं कटहल (pregnant women should not eat jackfruit)
गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को कटहल नहीं खाना चाहिए। यह बच्चों को लिए खतरनाक हो सकता है। जो महिलाएं बच्चों को दूध पिलाती हैं उन्हें भी कटहल से परहेज करना चाहिए।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button