पीएम नरेंद्र मोदी से मिले नेपाल के पीएम शेर बहादु्र देउबा, भारत कर सकता है नेपाल की आर्थिक मदद की घोषणा

नई दिल्ली – नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा अपनी तीन दिवसीय यात्रा पर शनिवार को भारत पहुंचे हैं। आज (शनिवार) को उनकी मुलाकात हैदराबाद हाउस में पीएम नरेंद्र मोदी के साथ हुई है। मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने सौर परियोजना को लेकर एक समझौता किया है। इस बेहद महत्वपूर्ण बैठक के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि – हम नेपाल में चल रही जलविद्युत विकास परियोजनाओं में भारतीय कंपनियों की अधिक भागीदारी पर सहमत है। इसके साथ ही पीएम ने कहा कि अब नेपाल भी अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन का सदस्य बन गया है।
पीएम नरेंद्र मोदी ने की देउबा की तारीफ
पीएम नरेंद मोदी ने अपने संबोधन में नेपाली प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा की तारीफ करते हुए कहा कि – वे भारत के पुराने मित्र हैं और उन्होंने भारत-नेपाल संबंधों को विकसित करने के साथ उन्हें और ज्यादा मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई है। पीएम मोदी ने कहा कि – भारत नेपाल की शांति, समृद्धि और विकास की यात्रा में एक दृढ़ साथी रहा है और आगे भी हमेशा रहेगा।
देउबा ने की पीएम नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व की तारीफ