27.1 C
Bhopal

पड़ोसी ने फिर की हिमाकत: अखनूर में पाकिस्तानी रेंजरों की गोलाबारी में जवान शहीद, सेना ने मुंहतोड़ जवाब दे दो दहशतगर्दों को किया ढेर

प्रमुख खबरे

जम्मू। पड़ोसी देश ने बार्डर पर फिर एक बार हिमाकत की है। अखनूर के केरी बाट्टल में शुक्रवार रात पाकिस्तान रेंजरों ने सीजफायर का उल्लंघन किया। गोलीबारी में सेना का एक जवान शहीद हो गया है। आतंकियों के साथ मुठभेड़ में घायल जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा कि आतंकियों को घुसपैठ करवाने के उद्देश्य से सीमा पार से गोलीबारी की गई, जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। सुरक्षा अधिकारियों के मुताबिक, इलाके को पूरी तरह से घेर लिया गया और अतिरिक्त बलों की तैनाती की गई है।

यह भी कहा जा रहा है कि संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए भारतीय सुरक्षाबलों ने गोलीबारी की है। वहां आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। भारतीय सेना की 16वीं कोर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जानकारी दी कि “किश्तवाड़ के छत्रू इलाके में खराब मौसम के बावजूद चल रहे आॅपरेशन में सेना ने दो और पाकिस्तानी आतंकियों को मार गिराया है। आॅपरेशन के दौरान भारी मात्रा में युद्ध सामग्री बरामद की गई है, जिसमें एक एके राइफल और एक एम-4राइफल शामिल है।”

तलाशी अभियान जारी
आगे बताया कि मुठभेड़ में एक जेसीओ घायल हो गया और बाद में उनका बलिदान हो गया। उन्होंने बताया कि पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। अतिरिक्त बल तैनात है। तलाशी अभियान जारी था। वहीं दूसरी तरफ इसी इलाके में 11 फरवरी को आतंकवादियों ने एक आईईडी विस्फोट किए जाने से एक कैप्टन समेत दो सैन्यकर्मियों का बलिदान हो गया था और एक अन्य घायल हो गया था।

आपरेशन के पहले दिन एक आतंकी को किया गया ढेर
सेना ने इससे पहले बताया था कि खुफिया जानकारी के आधार पर, 09 अप्रैल को किश्तवाड़ के छत्रू जंगल में जेके पुलिस के साथ एक संयुक्त तलाशी और विनाश अभियान शुरू किया गया। उसी दिन देर शाम (आतंकियों से) संपर्क स्थापित किया गया था। आतंकवादियों को प्रभावी ढंग से घेर लिया गया और गोलीबारी शुरू हो गई। अब तक एक आतंकवादी को मार गिराया गया है। प्रतिकूल इलाके और प्रतिकूल मौसम के बावजूद, हमारे बहादुर सैनिकों द्वारा अथक अभियान जारी है।”

 

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे