खेल

जय शाह के बयान से आग बबूला पड़ोसी: अब PCB चीफ ने दी यह गीदड़भभकी

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बीते दिनों कहा था कि टीम इंडिया अगले साल होने वाले एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी। उन्होंने यहां तक कह दिया था कि पाकिस्तान में होने वाले एशिया कप को यूएई भी शिफ्ट किया जा सकता है।

कराची। अगले साल होने वाले एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप को लेकर एकबार फिर बीसीसीआई और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पीसीबी आमने-सामने है। बीसीसीआई सचिव जय शाह के बयान के बाद अब पाकिस्तान की ओर से 2023 वनड वर्ल्ड कप के लिए भारत नहीं आने की एक बार फिर धमकी दी गई है। पीसीबी चीफ रमीज राजा ने गीदड़ भभकी देते हुए कहा कि है कि हम अपने स्टैंड पर कायम हैं, अगर रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम एशिया कप खेलने पाकिस्तान नहीं आएगी तो पाकिस्तान की टीम भी वर्ल्ड कप खेलने भारत नहीं जाएगी।

बता दें कि बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बीते दिनों कहा था कि टीम इंडिया अगले साल होने वाले एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी। उन्होंने यहां तक कह दिया था कि पाकिस्तान में होने वाले एशिया कप को यूएई भी शिफ्ट किया जा सकता है।जय शाह के इसी बयान पर पीसीसी चीफ ने एक बार फिर गीदड़ भभकी दी है। एक पाकिस्तानी चैनल से बात करते हुए रमीज राजा ने कहा है कि अगर 2023 विश्व कप में पाकिस्तान ही नहीं होगा तो विश्व कप को कौन देखेगा? हमारा स्टैंड साफ है। अगर भारतीय टीम यहां आती है तो हम वर्ल्ड कप के लिए जाएंगे। अगर वे नहीं आते हैं तो हमारे बिना विश्व कप खेल सकते हैं। हम आक्रामक रुख अपनाएंगे।

अपनी टीम का किया गुणगान
रमीज राजा ने कहा- हमारी टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है। मैंने हमेशा कहा है कि हमें पाकिस्तान क्रिकेट की अर्थव्यवस्था में सुधार करने की जरूरत है और यह तभी हो सकता है जब हम अच्छा प्रदर्शन करें। 2021 के टी20 वर्ल्ड कप में हमने भारत को हरा दिया। टी20 एशिया कप में हमने भारत को हराया। एक साल में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने एक अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था वाली टीम को दो बार हराया।

पाकिस्तान में होगा एशिया कप तो भारत में विश्व कप
आपको बता दें कि अगले साल एशिया कप का आयोजन पाकिस्तान में होना है। यह टूर्नामेंट वनडे फॉर्मेट में आयोजित होगा। इस टूनार्मेंट के अगले साल सितंबर में होने की संभावना है। वहीं अक्टूबर में विश्व कप का आयोजन होगा, जिसकी मेजबानी भारत के पास है। इसके अलावा 2025 में आईसीसी इवेंट चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी भी पाकिस्तान को मिली है। ऐसे में आने वाले समय के अंदर दोनों देशों के बीच क्रिकेट संबंधों पर पूरी दुनिया की नजर रहेगी।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button