ताज़ा ख़बरमध्यप्रदेश

रतलाम मेडिकल कॉलेज में लापरवाही: बिना नली के लगाया बुजुर्ग को आॅक्सीजन मास्क, गई जान

  • पति की मौत के सदमे के चलते कुछ ही देर में पत्नी ने भी तोड़ा दम

रतलाम। मध्यप्रदेश में कोरोना प्रकोप के बीच अस्पतालों में भी घोर लापरवाही बरती जा रही है। जबलपुर-शहडोल के बाद अब रतलाम मेडिकल कॉलेज (Ratlam Medical College) में बड़ी लापरवाही सामने आई है। अस्पताल के आईसीयू (ICU) में भर्ती बुजुर्ग को आॅक्सीजन का मास्क तो लगा दिया गया, लेकिन इस मास्क में आॅक्सीजन सप्लाई (Oxygen supply) करने वाली नली नहीं लगाई। आॅक्सीजन न मिलने से बुजुर्ग की मौत हो गई। पति की मौत के सदमे के चलते कुछ देर बाद ही वृद्ध महिला की भी मौत हो गई।

रतलाम मेडिकल कॉलेज (Ratlam Medical College) में शुक्रवार को आॅक्सीजन नली (Oxygen tube) के न लगाए जाने से वृद्ध राज कुमार दीक्षित की मृत्यु हो गई। उनके ही पास में भर्ती उनकी पत्नी भी गंभीर थी, लेकिन उन्होंने अपने पति को तड़पते हुए देखा और किसी तरह अपने पास रखे मोबाइल से कॉल कर अपनी बेटी को सूचना दी, लेकिन कुछ मदद मिलती, उसके पहले ही पति ने उनकी आंखों के सामने दम तोड़ दिया। इसी सदमे में कुछ देर बाद पत्नी की भी मृत्यु हो गई।





वीडियो हो रहा वायरल
राज कुमार दीक्षित (Raj Kumar Dixit) के बिना नली के मास्क लगा होने का वीडियो भी बनाया गया, जो अब खूब वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि रतलाम मेडिकल कॉलेज (Ratlam Medical College) में किस तरह से कोरोना मरीजों का इलाज किया जा रहा है। इस वार्ड में सहायता के लिए कोई भी डॉक्टर, कोई भी नर्स मौजूद नहीं थे। बस कचरा फेंकने वाला एक व्यक्ति मौजूद था। पूरे वार्ड में किसी प्रकार की चिकित्सा सुविधा उपलब्ध नहीं थी, मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने पिछले 7 दिनों में उनका RTPCR तक कराना मुनासिब नहीं समझा।

ये बोले परिजन
बुजुर्ग दंपत्ति के दामाद हिमांशु जोशी ने बताया कि राजकुमार दीक्षित और उनकी पत्नी को 12 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उस दौरान दोनों की तबीयत इतनी खराब नहीं थी। आॅक्सीजन लगाया गया था। दो दिन पहले ही अस्पताल में भर्ती पत्नी की मां का फोन आया कि तीन घंटे से परेशान हैं, कोई वॉशरूम तक ले जाने वाला नहीं है। हॉस्पिटल पहुंचने के बाद पता चला कि यहां वॉशरूम ले जाने के लिए कर्मचारियों द्वारा 10 रुपये भी मांगे जाते हैं।





तड़पते हुए गई जान
हिमांशु ने बताया कि पत्नी के पास उसकी मां का फोन आया था। पत्नी को बताया गया कि उसके पिता की तबीयत बहुत खराब है, वो तड़प रहे हैं। जब वहां आकर देखा, तो पता चला कि आॅक्सीजन मास्क तो लगा है, लेकिन उसकी नली निकली हुई है। ये हालत करीब तीन घंटे से थी, लेकिन वहां कोई देखने वाला नहीं था। परिजनों ने बताया कि राजकुमार दीक्षित की मौत की खबर जैसे ही मां को लगी, तो उनकी भी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: सीएम शिवराज की अपील- कोरोना का संकट विकट है, सभी को एकजुट होकर लड़ना होगा

वहीं इस मामले में कोविड जिला प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा (Jagdish Deora) ने कहा कि कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियों के साथ बैठक ली है। व्यवस्थाओं में कमी है। सरकार की ओर से, मुख्यमंत्री की ओर से कहीं कोई कमी नहीं है। व्यवस्थाओं के लिए पूरा बजट दिया जा रहा है। कुछ कमियां दिखी हैं, जिनको दूर करने के निर्देश दिए हैं।

WebKhabar

2009 से लगातार जारी समाचार पोर्टल webkhabar.com अपनी विशिष्ट तथ्यात्मक खबरों और विश्लेषण के लिए अपने पाठकों के बीच जाना जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Gmail पर सिग्नेचर क्यों करते हैं सेट? आप भी जानिए श्वेता तिवारी की बेटी का फिर दिखा हसीन अंदाज, आप भी देखकर हो जाएंगे हैरान बी टाउन की इन एक्ट्रेस ने शादी के बाद आखिर क्यों नहीं बदला सरनेम? मोदी सरकार की इन योजनाओं से आम लोगों को हुआ सीधा लाभ! IIFA 2023 में शामिल होने अबू धाबी पहुंचे ये पॉपुलर सितारे, देखिए