खेल

टीम इंडिया में नहीं सब कुछ ठीक: चोटिल रोहत टेस्ट तो वनडे नहीं खेलंगे विराट, यह है वजह

नई दिल्ली। टीम इंडिया (team india) में सब कुछ ठीकठाक नहीं चल रहा है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जबसे विराट कोहली (Virat Kohli) की जगह रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कप्तान बनाया गया तब से दोनों बल्लेबाजों के बीच तनातनी जारी है। जिसके कारण BCCI की टेंशन बढ़ती जा रही है। पहले टेस्ट टीम (test team) के उप कप्तान रोहित शर्मा के चोटिल होने की वजह से दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज (test series) से वह बाहर हो गए हैं।

वहीं अब दूसरी ओर से खबर आ रही है कि अब विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज (three match one-day series) से नाम वापस ले लिया है। इसकी जानकारी उन्होंने बीसीसीआई को भी दे दी है। एक रिपोर्ट के मुताबिक बोर्ड को जानकारी देते हुए विराट ने कहा है कि 11 जनवरी को हमारी बेटी वामिका का पहला जन्म दिन (daughter vamika’s first birthday) है और वह उस दौरान परिवार के साथ रहना चाहते हैं। खैर वजह जो भी हो, लेकिन फैन्स का मानना है कि अभी विराट रोहित की कप्तानी में नहीं खेलना चाहते हैं।

वहीं विराट के वनडे सीरीज से हटने से पहले रोहित दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए। बीसीसीआई ने अपने आफिशियल ट्विटर हैंडल पर इस बात की सूचना देते हुए कहा कि रोहित प्रोटियाज टीम के खिलाफ तीन टेस्ट की टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए है, क्योंकि मुंबई में टीम के नेट सेशन के दौरान उनके बाएं पैर की मांसपेशियों की पुरानी चोट उभर आई, साथ ही उनके हाथ में भी चोट लग गई।





कप्तानी से हटाने को लेकर हुआ बवाल
विराट कोहली को कप्तानी से हटाने और रोहित शर्मा को कमान दिए जाने के बाद इस तरह की खबरें आना भारतीय क्रिकेट टीम के लिए शुभ संकेत नहीं है। बोर्ड अध्यक्ष सौरव गांगुली ने विराट से कप्तानी वापस लिए जाने की वजह भी बताई थी। सौरव गांगुली ने कहा था कि विराट को टी-20 की कप्तानी छोड़ने से मना किया गया था लेकिन वह नहीं माने। जिसके बाद सेलेक्टर्स और बोर्ड ने एकसाथ मिलकर यह फैसला लिया कि सीमित ओवरों की क्रिकेट में अलग-अलग कप्तान नहीं रखे जा सकते हैं, इसलिए रोहित को टी-20 और वनडे की कप्तानी दी गई।

टेस्ट सीरीज के बाद है वनडे सीरीज!
टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका में तीन मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है, जो 26 दिसंबर से शुरू होगी। टेस्ट सीरीज के बाद भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज 19 जनवरी से शुरू होगी, 19 जनवरी को पहला वनडे मुकाबला पार्ल के बोलैंड पार्क में खेला जाएगा। दूसरा वनडे 21 जनवरी को पार्ल और तीसरा वनडे 23 जनवरी को केपटाउन में खेला जाएगा। भारत ने 2018 में खेली गई 6 मुकाबलों की वनडे सीरीज विराट कोहली की कप्तानी में 5-1 से जीत दर्ज की थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button