मध्यप्रदेशसतना

नाथ 5 को 2 घंटे के लिए जाएंगे सतना, भारत जोड़ो लोकतंत्र बचाओ रैली को करेंगे संबोधित

पूर्व सीएम के सतना दौरे को देखते हुए सोमवार को विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा ने डिप्टी कलेक्टर सुरेश जादव और तहसीलदार प्रदीप तिवारी के साथ बीटीआई ग्राउंड का दौरा कर तैयारियों को अंतिम रूप दिया।

भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ गुरुवार 5 जनवरी को सतना के दौरे पर जाएंगे। नए साल में यह उनका किसी जिले का पहला दौरा होगा। पूर्व सीएम के सतना दौरे के लिए जो कार्यक्रम जारी किया गया है अगर उसके मुताबिक हुआ तो वे शहर में दो घंटे रहेंगे। इस दौरान पूर्व सीएम बीटीआई ग्राउंड में आयोजित भारत जोड़ो लोकतंत्र बचाओ महारैली एवं पिछड़ा वर्ग महा सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे। इससे पहले वे पत्रकारों से भी चर्चा करेंगे।

पूर्व सीएम के सतना दौरे को देखते हुए सोमवार को विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा ने डिप्टी कलेक्टर सुरेश जादव और तहसीलदार प्रदीप तिवारी के साथ बीटीआई ग्राउंड का दौरा कर तैयारियों को अंतिम रूप दिया। प्रशासनिक अधिकारियों ने देखा की कहां से आमजन का प्रवेश होगा तो किधर व्हीआईपी मूवमेंट होगा।

आयोजन को सफल बनाने की अपील
जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष दिलीप मिश्रा एवं शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मकसूद अहमद ने पार्टी के सभी विधायकों, पूर्व विधायकों, लोकसभा विधानसभा के प्रत्याशियों, प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारियों,जिला कांग्रेस,ब्लॉक कांग्रेस, मोर्चा संगठनों, विभाग एवं प्रकोष्ठों के सभी पदाधिकारियों, पंचायती राज एवं नगरीय निकाय के सभी जनप्रतिनिधियों सहित पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं, पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से पूर्व सीएम कमलनाथ के सतना आगमन पर जोरदार स्वागत एवं बीटीआई ग्राउंड में आयोजित भारत जोड़ो लोकतंत्र बचाओ महारैली व पिछड़ा वर्ग महा सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में शाामिल होने की अपील की है।

ये है पूर्व सीएम का कार्यक्रम
11 बजे सुबह पूर्व सीएम भोपाल से विशेष विमान से सतना आएंगे
11.15 बजे पत्रकार वार्ता को संबोधित करेंगे
11.45 बजे पूर्व सीएम कमलनाथ बीटीआई ग्राउंड में सभा को संबोधित करेंगे
01 बजे विशेष विमान से कमलनाथ भोपाल के लिए रवाना होंगे

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button