इंदौरमध्यप्रदेश

महू गोलीकांड: मृतक के परिजनों से मिलने नाथ पहुंचे पलासिया, मप्र सरकार पर साधा निशाना

पीड़ित परिजनों से मिलने के बाद नाथ ने कहा है घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। दुख की इस घड़ी पूरी कांग्रेस पीड़ित परिवार के साथ खड़ी हैं। वहीं उन्होंने पीड़ित परिवार पर 307 का मुकदमा दर्ज होने पर कहा कि हमने इस मुद्दे को विधानसभा में भी उठाया था और सरकार से कहा है कि पीड़ित परिवार के सदस्यों पर पुलिस ने 307 का मामला दर्ज किया है इसे वापस लेना चाहिए।

इंदौर। इंदौर जिले से सटे महू के गवली पलासिया में एक आदिवासी युवती के साथ गैंगरेप के बाद हत्या कर दी गई थी। जिसको लेकर ग्रामीणों ने थाने का घेराव कर जमकर बवाल किया था। इस दौरान पुलिस ने भीड़ को काबू करने के लिए हवाई फायर किए थे, इसी दौरान पुलिस की गोली गलने से एक युवक की मौत हो गई थी। इस मामले को लेकर मप्र की सियासत गरमाई हुई है। युवक की मौत को लेकर सरकार पर निशाना साध चुके पीसीसी चीफ कमलनाथ पीड़ित परिवार से मिलने शुक्रवार को पलासिया के माधवपुरा गांव पहुंचे हैं।

पीड़ित परिजनों से मिलने के बाद नाथ ने कहा है घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। दुख की इस घड़ी पूरी कांग्रेस पीड़ित परिवार के साथ खड़ी हैं। वहीं उन्होंने पीड़ित परिवार पर 307 का मुकदमा दर्ज होने पर कहा कि हमने इस मुद्दे को विधानसभा में भी उठाया था और सरकार से कहा है कि पीड़ित परिवार के सदस्यों पर पुलिस ने 307 का मामला दर्ज किया है इसे वापस लेना चाहिए। गृह मंत्री नरोत्तम ने आश्वासन दिया है कि मामला वापस ले लिया जाएगा। मदन लाल से बात की और कहा कि आप पर जो धारा लगाई गई है, उसके लिए सदन में मुद्दा उठाया था। गृह मंत्री ने एफआईआर वापस लेने की बात कही है।

भाजपा ने नहीं किया विकास का काम
वहीं मीडिया से बात करते हुए नाथ मप्र सरकार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मप्र में लंबे समय से भाजपा की सरकार है लेकिन भाजपा ने विकास का काम नहीं किया। उसके पास केवल पुलिस, प्रशासन और पैसा बचा है। उसका गलत उपयोग वह कर रही है। इस बार कांग्रेस की सरकार बनेगी, तब आदिवासियों पर अत्याचार नहीं होगा। नाथ ने कहा कि अभी मध्य प्रदेश आदिवासियों पर अत्याचार के मामले में पहले स्थान पर है। बताया जा रहा है कि नाथ के दौरे के मद्देनजर जिला कांग्रेस ने महू के माधवपुरा में हैलीपेड बनाया था। सुबह 10 बजे कमल नाथ हैलीकाप्टर से गांव पहुंचे। जहां से वह सीधे पुलिस की गोली से मृत भेरुलाल के परिजनों से मिलने माधवपुरा पहुंचे। उनके साथ विधायक बाला बच्चन, विजय लक्ष्मी साधौ, शोभा अ‍ोझा सहित अन्य नेता मौजूद थे।

भाजपा ने साधा निशाना
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कमल नाथ के महू में मृतक युवक के स्वजनों से मिलने को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा, किसी शोक संतप्त परिवार के घर बैठने ऐसे जाया जाता है? यह क्या कांग्रेस का शोक संतप्त परिवार के घर शक्ति प्रदर्शन था? सारे कांग्रेस नेता फोटो फ्रÞेम में आने के लिये, साथ में बैठने के लिये एक दूसरे के ऊपर गिर रहे हैं। फोटो बाजी में मजाक बना कर रख दिया पीड़ित परिवार का। उन्होंने यह भी लिखा, कमल नाथ जी आज आप महू आये है पीड़ित परिवार से मिलने। उम्मीद है कि आपने अपने ट्वीट में सामूहिक दुष्कर्म व हत्या की बात कहकर, जो झूठ फैलाया है उसको लेकर पीड़ित परिवार से माफी जरूर मांगेंगे। आपने एक बेटी की इज्जत को झूठ बोलकर तार- तार किया है। परिवार आपको कभी माफ नहीं करेगा।

यह है पूरा मामला
बता दें कि महू में एक युवती की मौत के बाद आदिवासी परिवारों ने आरोप लगाया कि युवती का रेप कर हत्या कर दी गई। इस मामले में पुलिस ने यदूनंद पाटीदार के खिलाफ 302 के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। युवती की मौत के बाद भीड़ ने थाने पर पथराव कर दिया। जवाब में पुलिस को आंसू गैस के गोले के साथ फायरिंग भी करना पड़ी थी। इस दौरान गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई थी।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button