मध्यप्रदेश

दमोह की हार पर नरोत्तम का छलका दर्द: बोले- दमोह हम हारे हैं अपने जयचंदों से

  • गृहमंत्री ने कहा- कांग्रेस पूरे देश से साफ हो गई, वह अब कहीं नहीं बची

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya pradesh) के दमोह उपचुनाव (Damoh by-election) में मिली करारी हार को भाजपा पचा नहीं पा रही है। वहां मिली हार से भाजपा में दर्द और कलह दोनों खुलकर सामने आ गई है। यहां कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन (Congress candidate Ajay Tandon) ने भाजपा के राहुल सिंह लोधी (Rahul Singh Lodhi) को रिकॉर्ड 17089 मतों से हरा दिया है। हार के बाद लोधी ने पूर्व मंत्री मलैया (Former minister malaiya) पर निशाना साधा था। अब गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने भी हार के लिए अंदरूनी कलह को वजह बताया है।

नरोत्तम मिश्रा ने सोमवार को कहा कि दमोह हम हारे हैं अपने जयचंदों से। हालांकि उन्होंने अपनी हार की जगह कांग्रेस पर ज्यादा निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ज्यादा खुशी न मनाए कांग्रेस। कमलनाथ (Kamalnath) का ध्यान वहां नहीं जा रहा है, जहां पूरे देश से congress साफ हो गई है। कांग्रेस अब कहीं नहीं है। उन्हें पता होना चाहिए कि उनका शीर्ष नेतृत्व (Top leadership) ऐसा है कि वे कहीं नहीं जीतने वाले। हम बंगाल में 3 से बढ़कर 76 हो गए। भाजपा का सभी राज्यों में वोट शेयर बढ़ा है। PM के नेतृत्व में वोट परसेंटेज बढ़ रहा है। उन्होंने ममता बनर्जी (mamta banarjee) पर भी तंज कसा है।





बंगाल में नौटंकी जीत गई, राष्ट्रवादी हार गए
उन्होंने कहा कि बंगाल में नौटंकी जीत गई, राष्ट्रवादी हार गए। हड्डी जुड़ने का यह नया तरीका देखा। परिणाम आने के बाद दीदी खड़ी हो गई।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button