विकास यात्रा लेकर गांव-गांव घूमे नरोत्तम, बोले- पात्र हितग्राहियों को मिलेगा पूरा लाभ
विकास यात्रा के दौरान समस्याओं के निराकरण के लिये शिविर भी आयोजित किये जा रहे हैं, जिससे जनता की समस्याओं को निराकृत किया जा सके।

भोपाल। चुनावी साल में मप्र सरकार प्रदेशभर में विकास यात्रा निकाल रही है। यात्रा की शुरुआत 5 फरवरी को भिंड से हुई है। यात्रा की जिम्मेदारी विधायकों, मंत्रियों को दी गई है। यात्रा का उद्देश्य गांव-गांव जाकर सरकार की उपलब्धियों को गिनाना और हितग्राहियों को लाभान्वित करना है। इसी कड़ी में गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने विकास यात्रा लेकर मंगलवार को कई गावों में पहुंचकर हितग्राहियों को लाभान्वित किया।
नरोत्तम ने विकास यात्रा के तीसरे दिन ग्राम हमीरपुर, डगरई, लरायटा, फुलरा, गंधारी, लमायचा, रावतपुरा और ग्राम चिंतुआ में पहुंच कर पात्र हितग्राहियों को हितलाभ प्रदान किये। वे विकास यात्रा में आम जनता से रू-ब-रू होकर उन्हें शासन की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को सुन कर मौके पर ही निराकरण भी किया। उन्होंने कहा कि विकास यात्रा के दौरान समस्याओं के निराकरण के लिये शिविर भी आयोजित किये जा रहे हैं, जिससे जनता की समस्याओं को निराकृत किया जा सके।
इन गांवों को दी सौगात
मंत्री डॉ. मिश्रा ने विकास यात्रा में ग्राम लरायटा में 63 लाख रुपए, फुलरा में 62 लाख रुपए, गंधारी में 12 लाख 45 हजार रुपए, लमायचा में 21 लाख 94 हजार रुपए, रावतपुरा में 55 लाख रुपए, डगरई में 15 लाख 74 हजार रुपए और ग्राम हमीरपुर में 29 लाख रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी। नरोत्तम ने बताया कि 5 फरवरी संत रविदास जयंती से शुरू की गई विकास यात्रा से प्रत्येक हितग्राही को लाभान्वित किया जायेगा। विकास यात्रा प्रारंभ होने से अब तक जिले में 400 निर्माण एवं विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि-पूजन किया जा चुका है।