मध्यप्रदेश

नरोत्तम ने कमलनाथ पर बोला हमला: कहा- आपदा में अवसर ढूंढ़ते-ढूंढ़ते पार्टी को लाए सड़क पर

भोपाल। मप्र के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamalnath) पर जुबानी हमला करने में कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। नरोत्तम ने तंज कसते हुए कहा कि कमलनाथ अब आपदा (Disaster) में अवसर की तलाश कर रहे हैं और उनकी नजर अब राहुल गांधी (Rahul Ganhdi) की सीट (कांग्रेस अध्यक्ष पद) पर है। नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस के नारे कमलनाथ लाओ प्रदेश बचाओ पर हमला करते हुए कहा कि कमलनाथ आपदा में अवसर ढूंढते-ढूंढते पूरी पार्टी को सड़क पर रोड ला दिए। अब उनका ध्यान राहुल गांधी की सीट पर है। नरोत्तम मिश्रा के निशाने पर हर बार या तो कमलनाथ रहते हैं या फिर दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh)। जैसे ही इन नेताओं का कोई बयान या इनसे जुड़े मुद्दे आते हैं तो नरोत्तम मिश्रा हमला करने से नहीं चूकते हैं।

कोरोना के साथ जीना सीखना होगा
नरोत्तम मिश्रा ने मौजूदा दौर में मध्यप्रदेश में कोरोना (Corona) के हालात के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अब हमें कोरोना के साथ जीना सीखना होगा। इसके लिए सबको साथ आना होगा। उन्होंने यह भी कहा कोरोना पर राहत भरी खबरें मिल रही हैं। कोरोना की दूसरी लहर (Second Wave) के कहर के बाद अब हालात धीरे धीरे ठीक हो रहे हैं। ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 6 गुनी हो गयी है।





मध्य प्रदेश में अब कोरोना मरीजों (Corona patients) का रिकवरी रेट 94 प्रतिशत हो गया है और 21 जिलों में कोरोना के अब 10 से भी कम मरीज हैं। एक जून से प्रदेश को Unlock करने की प्रक्रिया शुरू हो रही है। इससे लोगों को राहत मिलेगी। हर जिले में कोरोना के हालात को देखते हुए वैधानिक तरीके से अनलॉक किया जाएगा। उन्होंने कहा एक महीने में एक करोड़ से ज्यादा लोगों का वैक्सिनेशन हुआ है। Vaccination पर भ्रम फैलाने वाले लोगों से सावधान रहें।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button