नकुलनाथ ने कहा- सरकार पेगासस पर कराए चर्चा, तभी शुरू हो पाएगी सदन की कार्यवाही

मध्य प्रदेश : भोपाल। संसद (Parliament) के मानसून सत्र में पहले ही दिन से सरकार (Government) और विपक्ष (Opposition) के पेगासस जासूसी कांड (Pegasus spy scandal) को लेकर तनातनी जारी है। 19 जुलाई से शुरू हुए संसद के इस सत्र में विपक्ष के हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही लगातार बाधित रही है। इस बीच अब मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के छिंदवाड़ा से सांसद नकुलनाथ (NakulNath) ने कहा कि पेगासस जैसे अहम मुद्दे पर सरकार को चर्चा करानी चाहिए और इस बहस में पीएम और गृहमंत्री को शामिल होना चाहिए।
सांसद नकुलनाथ ने आगे यह भी कहा कि कांग्रेस की पहले दिन से ही मांग है कि पेगासस जासूसी कांड पर चर्चा हो और PM और गृहमंत्री (home Minister) सदन में अपना बयान दें। उन्होंने कहा कि पेगासस जैसे अहम मुद्दे पर हमारी पार्टी पूरी तरह से चर्चा के लिए तैयार है, सरकार को सिर्फ यह तय करना है कि चर्चा किस दिन और कब करानी है। नाथ ने कहा कि चर्चा के बाद सदन की कार्यवाही शुरू हो पाएगी।
टीकारण को लेकर शिवराज सरकार पर भी साधा निशाना
मध्य प्रदेश सरकार (Government of Madhya Pradesh) को घेरते हुए नकुलनाथ ने कहा कि कोरोना का टीकाकरण (vaccination) शहरी क्षेत्रों में हो रहा है। उन्होंने उदाहरण देते हर दावा किया कि छिंदवाड़ा शहर में कोरोना (Corona)का टीका नहीं है, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में तो लोगों ने कोरोना के टीके का नाम तक भी नहीं सुना है। कोरोना को लेकर BJP का प्रचार सिर्फ शहरी क्षेत्रों में ही हो रहा है।
उपचुनाव में सभी सीट जीतेगी कांग्रेस
इसके साथ छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ ने मध्य प्रदेश में उपचुनाव (by-election) में कांग्रेस की जीत का दावा किया है। उन्होंने कहा कि तीन विधानसभा सीटों में दो कांग्रेस की है और तीसरे सीट पर भी कांग्रेस की ही जीत की उम्मीद है। वहीं, नकुलनाथ ने कहा ने उम्मीद करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस का दूसरा सांसद खंडवा से होगा। यानी खंडवा उपचुनाव में कांग्रेस की जीत होगी।