25.4 C
Bhopal

वक्फ बिल के सपोर्ट में राजधानी का मुस्लिम समाज, मोदी का पोस्टर लेकर महिलाएं भी उतरी संड़कों पर, आतिशबाजी कर जताया आभार

प्रमुख खबरे

भोपाल। केन्द्र की मोदी सरकार आज बुधवार को लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पेश करने जा रही है। केन्द्रीय अल्पसंख्यक मंत्री किरेन रिजीजू 12 बजे बिल को सदन में पेश करेंगे। हालांकि विपक्ष सरकार के इस बिल का भारी विरोध कर रहा है। इसमें कांग्रेस, टीएमसी और सपा जैसी तमाम पार्टियां शामिल हैं। इन सबके बीच वक्फ बिल को लेकर मध्यप्रदेशम में अलग ही नजारा देखने को मिला है। दरअसल बिल को लेकर मुस्लिम समाज में उत्साह दिखाई दिया है। खास बात यह है कि मुस्लिम महिलाएं भी बिल के समर्थन में उतर आई है।

राजधानी भोपाल के हताई खेड़ा डैम के पास आनंदपुरा कोकता के मुस्लिम समाज के लोग हाथों में पोस्टर और फूल लेकर प्रधानमंत्री मोदी का शुक्रिया अदा करते नजर आए है। वहीं मुस्लिम महिलाओं ने इस बिल का समर्थन किया और हाथों में पोस्टर और फूल लेकर पीएम मोदी को धन्यवाद दिया। मुस्लिम समाज की खुशी का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि यहां लोग जमकर ढोल बजाकर आतिशबाजी भी कर रहे हैं। वक्फ बोर्डबिल के संसद में पेश होने पर अलग-अलग तरीके से मुस्लिम समाज के लोग प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताते नजर आ रहे हैं।

वक्फ (संशोधन) बिल 2024, वक्फ अधिनियम 1995 में बदलाव करने वाला एक विधेयक है। इसे केंद्र सरकार आज लोकसभा में पेश करेगी। इस पर चर्चा होगी और इसे पास कराने की कोशिश होगी। इसका उद्देश्य वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन, पारदर्शिता और दुरुपयोग रोकने के लिए नियमों को सख्त करना है। इसमें वक्फ बोर्ड में गैर-मुस्लिम और महिला सदस्यों को शामिल करना, कलेक्टर को संपत्ति सर्वे का अधिकार देना, और वक्फ ट्रिब्यूनल के फैसलों को हाईकोर्ट में चुनौती देने का प्रावधान शामिल है।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे