ताज़ा ख़बर

दिल्ली में सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या का मामला: पीड़ित परिवार से मिले पहुंचे राहुल, अब जाएंगे केजरीवाल

ताजा खबर : नई दिल्ली। दिल्ली (Delhi) के कैंट इलाके सामूहिक दुष्कर्म (gang rape) के बाद नौ साल की बच्ची की हत्या करने के बाद अंतिम संस्कार (Funeral) करने का मामला तूल पकड़ लिया है और इस पर सियासत भी शुरू हो गई है। इस बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पीड़ित परिवार से मिलने के लिए पहुंचे। ज्यादा भीड़ होने की वजह से राहुल गांधी को गाड़ी में ही बैठना पड़ा। उन्होंने गाड़ी के अंदर बैठाकर पीड़िता के माता-पिता से बात की।

पीड़ित परिवार से मिलने के बाद राहुल गांधी ने कहा, मैंने परिवार से बात की और उन्हें सिर्फ न्याय चाहिए और कुछ नहीं। वह कह रहे हैं कि उन्हें न्याय नहीं मिल रहा है, उनकी मदद की जानी चाहिए। हम वह करेंगे। मैंने उन्हें बताया है कि मैं उनके साथ खड़ा हूं। राहुल गांधी तब तक उनके साथ खड़ा है जब तक कि उन्हें न्याय नहीं मिल जाता।





वहीं राहुल गांधी के पहुंचने के बाद अब दिल्ली दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) भी आज पीड़ित परिवार से मिलने जाएंगे। मासूम के साथ सामूहिक दुष्कर्म और निर्मम हत्या के बाद से ही घटना के विरोध में कुछ स्थानीय लोग श्मशान घाट के बाहर धरना देकर आंदोलन पर बैठ गए हैं। इससे पहले राहुल गांधी ने कल घटना को लेकर ट्वीट (Tweet) कर कहा था कि दलित की बेटी ((Dalit’s daughter) ) भी देश की बेटी है। दूसरी ओर पुलिस ने इस मामले में आरोपी पुजारी सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

एनसीपीसीआर ने मामले में लिया स्वत: संज्ञान
दिल्ली के नांगला में नौ वर्षीय बच्ची से सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या मामले में नेशनल कमीशन फॉर प्रोटेक्शन आॅफ चाइल्ड राइट्स (NCPCR) ने स्वत: संज्ञान लिया है। एनसीपीसीआर ने दक्षिण पश्चिम दिल्ली के डीसीपी को पत्र लिखकर इस मामले में एक विस्तृत रिपोर्ट 48 घंटे के अंदर मांगी है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button