प्रमुख खबरें

केन्द्र का बड़ा फेसला: खुदरा-थोक व्यापारियों को मिलेगा MSME का दर्जा, PM ने बताया ऐतिहासिक कदम

प्रमुख खबरें: नई दिल्ली। मोदी सरकार (Modi government) ने सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (Micro, Small and Medium Enterprises) की परिभाषा में बदलाव कर दिया है। एमएसएमई मंत्री नितिन गडकरी (MSME Minister Nitin Gadkari) ने बताया कि सरकार अब खुदरा और थोक व्यापारियों को MSME का दर्जा देगी। इस फैसले से देश के 2.5 करोड़ खुदरा और थोक व्यापारियों (Retailers and Wholesalers) को फायदा होगा। उन्हें इस सेक्टर को मिलने वाला हर लाभ मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने सरकार के इस फैसले को ऐतिहासिक कदम (historical step) बताया हे। उन्होंने कहा कि इससे करोड़ों व्यापारियों को वित्तीय सहित अन्य लाभ मिलने में सहायता मिलेगी और व्यवसाय को बढ़ावा मिलेगा।

250 करोड़ तक का कारोबार करने वाले विक्रेता होंगे प्रभावित
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सरकार के इस फैसले ने 250 करोड़ रुपये तक का कारोबार करने वाले छोटे खुदरा एवं थोक विक्रेताओं पर तत्काल प्रभाव पड़ेगा और उन्हें आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम (self-reliant India program) के तहत घोषित विभिन्न योजनाओं के तहत तत्काल ऋण मिल सकेगा।





उद्योग संगठनों ने भी किया इस कदम का स्वाग
खुदरा एवं व्यापार संघों ने भी इस कदम का स्वागत किया है और कहा है कि इससे कोविड-19 के कारण बुरी तरह प्रभावित कारोबारियों को पूंजी मिल सकेगी, जिसकी उन्हें बहुत आवश्यकता है। रिटेलर्स एसोसिएशन आफ इंडिया (Retailers Association of India) ने कहा कि इससे खुदरा सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उपक्रमों (MSME) को अपने बचाव, पुनरुद्धार तथा आगे बढ़ने के लिए जरूरी समर्थन मिल सकेगा। आरएआई के मुख्य कार्यपालक अधिकारी कुमार राजगोपालन (RAI Chief Executive Officer Kumar Rajagopalan) ने कहा, ‘इस ऐतिहासिक फैसले का क्षेत्र पर संरचनात्मक असर पड़ेगा। इससे क्षेत्र को बेहतर वित्त विकल्प उपलब्ध हो सकेंगे जिससे यह संगठित हो सकेगा।’

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button