ताज़ा ख़बरमध्यप्रदेश

कोरोना संकट: मप्र को आज मिलेंगे दो हजार रेमडेसिविर इंजेक्शन, सरकार ने 1 लाख डोज का दिया नया आॅर्डर

भोपाल। मध्यप्रदेश मे बढ़ते कोरोना संकट के बीच रेमडेसिविर इंजेक्शन की (Remedicivir Injection) मांग तेज हो गई है। संकट के बीच आज राज्य को दो हजार डोज हैदराबाद की एक दवा कंपनी से मिलेंगे। शनिवार देर रात कंपनी के संचालकों से बात करने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) ने बताया कि हेथेरो कंपनी (Hethero company) मध्य प्रदेश को 12 हजार रेमडेसिविर इंजेक्शन (Remedicivir Injection) सप्लाई करेगी। इसकी पहली खेप आज को मिलेगी।

इससे पहले 17 अप्रैल को प्रदेश को 1,720 डोज मिले। इनमें से 1200 डोज मायलोन कंपनी ने दिए। जिन्हें सरकारी अस्पतालों में वितरित किया गया, जबकि जुबिलांट लाइफ साइंस कंपनी (Life Science Company) ने 520 डोज दिए। जिन्हें जबलपुर, भोपाल, इंदौर और सीहोर के प्राइवेट अस्पताल और स्टॉकिस्ट को भेजा गया है। बता दें कि प्रदेश में 7 कंपनियां रेमडेसिविर इंजेक्शन की सप्लाई कर रही है। नई व्यवस्था के अनुसार अस्पताल और स्टॉकिस्ट को इंजेक्शन की आपूर्ति की जा रही है।





सरकार ने दावा किया है, अब तक अब तक 99,438 डोज की सप्लाई की जा चुकी है। मुख्यमंत्री ने कोरोना की समीक्षा बैठक में बताया कि प्रदेश में रेमडेसिविर इंजेक्शन (Remedicivir Injection) की कमी नहीं होने दी जाएगी। इसके लिए सरकार ने 1 लाख डोज का नया आॅर्डर दिया है, जो जल्दी ही मिल जाएंगे। इससे पहले अब तक 42 हजार रेमडेसिविर इंजेक्शन (Remedicivir Injection) की शासकीय सप्लाई आ चुकी है। इधर, कैलाश विजयवर्गीय ने सोशल मीडिया पर लिखा था- मायलोन कंपनी के उपाध्यक्ष से बात हुई है। वे इंदौर को जल्दी ही 1 हजार से 2 हजार के बीच इंजेक्शन जल्दी ही भेजेंगे।

यहां भेजे गए इंजेक्शन
राजेश फार्मा जबलपुर, 100 डोज
जबलपुर हॉस्पिटल, जबलपुर, 80 डोज
शाल्या जबलपुर, 80 डोज
सीहोर केमिस्ट, सीहोर, 60 डोज
कनिष्क फार्मा, भोपाल, 100 डोज
वैक्सीजन हब, इंदौर, 100 डोज

यह भी पढ़ें: हमीदिया में बड़ी लापरवाही: कोरोना कहर के बीच अस्पताल से 800 से ज्यादा रेमडिसिविर इंजेक्शन चोरी

16 अप्रैल को मिली 350 टन आॅक्सीजन
बैठक में बताया गया कि मध्य प्रदेश को 16 अप्रैल तक 350 टन आॅक्सीजन (Oxygen) मिली है। अफसरों ने दावा किया कि इस दिन 335 टन की खपत हुई, जबकि प्रदेश के कई जिलों में आॅक्सीजन (Oxygen)  की कमी देखी गई थी। अफसरों ने यह भी बताया, केंद्र सरकार से 20 अप्रैल तक 445 टन और 25 अप्रैल तक 565 टन आॅक्सीजन (Oxygen)  की आपूर्ति होगी। इसी तरह, माह के अंत में एक्टिव केस 1 लाख होने के अनुमान के हिसाब से 30 अप्रैल तक आॅक्सीजन (Oxygen)  की मांग के अनुरूप 700 टन की उपलब्धता होगी।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button