नाथ के इस वीडियो से गर्म हुई मप्र की तासीर, नरोत्तम-विश्वास ने राहुल को घेरा
पूर्व सीएम कमलनाथ अपने सांसद बेटे नकुलनाथ के साथ इंदौर में विधायक संजय शुक्ला द्वारा आयोजित कथा में पं प्रदीप मिश्रा का आशीर्वाद लेने पहुंचे थे। पंडित मिश्रा से इस मुलाकात के दौरान कमलनाथ कह रहे हैं कि हम तो सात दिन से मर रहे हैं।

भोपाल। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को मध्यप्रदेश में आए 8 दिन बीत गए हैं। हालांकि आठवें दिन यानि बुधवार को उज्जैन से यात्रा नहीं निकली। इसकी बड़ी वजह थी की वह गुजरात चुनाव प्रचार के लिए जाने वाले थे, लेकिन फिर उन्होंने अपना दौरा कैसिंगल कर दिया। इन सब के बीच पूर्व सीएम और पीसीसी चीफ कमलनाथ का सोशल मीडिया में एक ऐसा वीडियो वायरल हो गया है, जिसकी वहज से ठंड के दिनों में भी राज्य की सियासत गरम हो गई है। नाथ को जो वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है वह भारत जोड़ो यात्रा से ही जुड़ा हुआ है।
दरअसल, पूर्व सीएम कमलनाथ अपने सांसद बेटे नकुलनाथ के साथ इंदौर में विधायक संजय शुक्ला द्वारा आयोजित कथा में पं प्रदीप मिश्रा का आशीर्वाद लेने पहुंचे थे। पंडित मिश्रा से इस मुलाकात के दौरान कमलनाथ कह रहे हैं कि हम तो सात दिन से मर रहे हैं। उनके इस बयान को लेकर बीजेपी ने कमलनाथ को घेरना शुरू कर दिया है। मप्र के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि कही आपकी (राहुल गांधी) भारत जोड़ो यात्रा से मध्य प्रदेश के बुजुर्गों का नुकसान न हो जाए।
स्वाभाविक है आपकी पीड़ा
नरोत्तम ने आगे तंज सकते हुए कहा कि कमलनाथ जी मैंने आपका वीडियो देखा, जिसमें आप कह रहे हैं कि पिछले सात दिनों से हम मर रहे हैं। मैंने यह भी सुना कि कैसे राहुल गांधी ने अपनी शर्तों पर प्रोग्राम में टंट्या मामा, महाकाल और ओंकारेश्वर जाने के लिए आपसे नाम जुड़वाया। आपकी पीड़ा स्वाभाविक है। इससे धार्मिक और जनजाति वर्ग के प्रति जो पांखड है। सब कुछ कमलनाथ के जुबान से स्पष्ट हो रहा है।
बुजुर्गों को राहुल न चलवाएं जबरदस्ती
राहुल गांधी से आग्रह करूंगा कि जो लोग भी शारीरिक रूप से अस्वस्थ हैं, उनकी कोई जबरदस्ती ना चलवाएं कि उनको मरने तक की बात करनी पड़े। आपका इवेंट कहीं किसी के लिए नुकसानदायक ना बन जाए। गृहमंत्री नरोत्तम बोले- राहुलजी के इवेंट से बुजुर्गों को नुकसान न हो जाए। जो शारीरिक रूप से स्वस्थ नहीं उन्हें यात्रा में जबरन न चलाएं।
मंत्री विश्वास सारंग ने कहा- हकीकत सामने आई
वहीं मंत्री विश्वास सारंग ने ट्वीट किया- लो भाई। अब तो कमलनाथ जी ने खुद ही कह दिया, हम तो 7 दिन से मर रहे हैं। कोई तो कह रहा था कि इस भारत जोड़ो यात्रा में लोग खुद जुड़ रहे हैं, पर हकीकत सामने आ गई। जब कांग्रेसी ही इस यात्रा से नहीं जुड़ना चाहते, तो कोई क्यों जुड़ेगा? ये यात्रा पूरी तरह से फ्लॉप है।