अन्य खबरेंमध्यप्रदेश

शराब पीता मिला एमपी के स्वास्थ्य मंत्री का स्टॉफ, दिग्विजय सिंह ने सीएम शिवराज से कही ये बड़ी बात

अन्य खबरें: भोपाल। मप्र में कोरोना (corona) के केस में कमी आने के बाद कर्फ्यू में ढील (unlock)  दी जा रही है। लेकिन इसी बीच मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी  (Dr. Prabhuram Choudhary) अपने स्टॉफ के कारण चर्चा में आ गए हैं। दरअसल, उनके कर्मचारी उनकी ही सरकारी गाड़ी में शराब पीते मिले। उसका वीडियो वायरल (video viral) होने के बाद विवाद और बढ़ गया है। इस मामले को लेकर मंत्री ने जहां कार्रवाई करने की बात कही है, वहीं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने तंज कसा है।

दिग्विजय ने ट्वीट करके कहा- स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी की सरकारी गाड़ी में कोरोना खत्म करता उनका स्टाफ, जो मंत्री कोरोना से मरते लोगों को बेड, ऑक्सीजन और इंजेक्शन उपलब्ध न करा सके, उनके स्टाफ के पास, सरकारी गाड़ी में अवैध शराब, वह भी लॉकडाउन में! कुछ करो शिवराज या सिंधिया का डर है?

मंत्री का जवाब जानकारी नहीं

हालांकि, इस बारे में पूछने पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं है. रविवार को बारिश हुई थी, उस दौरान स्टाफ के कर्मचारी किसी को छोड़ने गए थे, यह मामला उसी समय का हो सकता है। दोषियों पर कार्रवाई करूंगा। गौरतलब है कि स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी वैसे ही कांग्रेस के निशाने पर हैंE अब एक नया बड़ा विवाद उनके सामने खड़ा हो गया है।

ऐसा वायरल हो गया शराब पीने का वीडियो

गौरतलब है कि रायसेन के सतलापुर (Raisen’s Satlapur) में थाने के पास सरकारी गाड़ी का सायरन बजने लगा। लोगों को लगा कि पुलिस आई है। लेकिन, जब वे देखने पहुंचे तो देखा कि गाड़ी सरकारी (MP-02-AV-6452) है और उसमें स्वास्थ्य मंत्री के कर्मचारी शराब पी रहे हैं। लोग उनके पास गए तो उन्हें डांटकर भगा दिया। उसके बाद लोगों ने इसका वीडियो बना लिया। जिस व्यक्ति ने ये वीडियो बनाया उसने गाड़ी के ड्राइवर से बहस भी की। गाड़ी में उस वक्त तीन लोग बैठे हुए थे। बहस बढ़ी तो शख्स ने गाड़ी की चाबी भी निकालने की कोशिश की, लेकिन, ड्राइवर उसे डांटकर गाड़ी ले गया।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button