मध्यप्रदेश

मप्र सरकार नया जेट प्लेन खरीदने की कर रही तैयारी , 80 करोड़ होगी कीमत

मध्यप्रदेश सरकार नया टर्बो जेट प्लेन(New Jet Plane For MP) खरीदने की तैयारी कर रही है। यह नया जेट प्लेन अप्रैल या मई के महीने में आ जाएगा। फरवरी में पेश होने वाले आम बजट में इसका प्रावधान किया जाएगा।बता दें कि नए टर्बो जेट की कीमत करीब 80 करोड़ रुपए होगी।गौरतलब है कि शिवराज सरकार बीते सात महीने में किराए के प्लेन पर 12 करोड़ खर्च कर चुकी है। दरअसल, राज्य सरकार द्वारा खरीदा गया प्लेन 7 मई 2021 को ग्वालियर रनवे पर क्रैश हो गया था, तभी से किराए पर प्लेन लेकर काम चलाया जा रहा है। नए प्लेन के लिए फिलहाल भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और खजुराहो की हवाई पट्टी ही काम की हैं। जानकारों के अनुसार टर्बो जेट की गति 800 किलोमीटर प्रति घंटे होगी।

बता दें, शिवराज सरकार (Shivraj Government) नए साल में नया प्लेन खरीदने की तैयारी में है। 7 महीने से ज्यादा किराए के प्लेन में चलने के बाद अब शिवराज सरकार 80 करोड़ में नया जेट प्लेन खरीदने जा रही है। नए जेट प्लेन के लिए फिलहाल सिर्फ पांच हवाई पट्टियां भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और खजुराहो ही उपयुक्त हैं।

मप्र हो जाएगा चौथा राज्य
मप्र में प्रस्तावित जेट विमान आने के बाद देश में मप्र चौथा राज्य हो जाएगा। फिलहाल देश में सबसे बड़ा हवाई बेड़ा उप्र का है, जहां 3 जेट विमान और 3 हेलीकॉप्टर हैं। इसके बाद महाराष्ट्र और गुजरात का नंबर आता है।

विमानन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक
विमानन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, राज्य सरकार का खुद का जहाज होने पर उसका हर महीने का खर्च 50 लाख होता है। बता दें कि किराए के हवाई जहाज में सर्विसिंग पर एक करोड़ खर्च आता है, जबकि खुद के प्लेन पर 50 लाख रुपए सर्विसिंग में खर्च आता है। अब राज्य सरकार नया जेट प्लेन खरीदने जा रही है, मप्र में प्रस्तावित जेट विमान आने के बाद देश में मप्र चौथा राज्य हो जाएगा। बताते चले कि देश में सबसे बड़ा हवाई बेड़ा उत्तर प्रदेश का है, जहां 3 जेट विमान और 3 हेलीकॉप्टर हैं। इसके बाद महाराष्ट्र और गुजरात का नंबर आता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button