मध्यप्रदेश

ब्लैक फंगस मरीजों को MP सरकार ने बड़ी राहत: नरोत्तम बोले- फ्री में होगा पीड़ितों का इलाज

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya pradesh) में कोरोना कहर (Corona Havoc) के बीच अब ब्लैक फंगस (Black fungus) का खतरा बढ़ता जा रहा है। इसके लिए राज्य सरकार (state government) ने तैयारी भी शुरू कर दी है। सरकार ने मरीजों को बड़ी राहत देते हुए फ्री इलाज (Free treatment) कराने का निर्णय लिया है। वहीं देश का पहला सेंटर भी भोपाल (Bhopal) और जबलपुर (Jabalpur) में बनाया जा रहा है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) ने कहा कि केंद्र के द्वारा भी ब्लैक फंगस के उपचार के लिए सबसे पहले सेंटर मध्यप्रदेश में ही बनाए जाएंगे।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) ने कोरोना संक्रमण (Corona infection) से जान गंवाने वाले लोगों के अनाथ हुए बच्चों की देखभाल की जिम्मेदारी लेने का निर्णय लिया है। कोरोना संक्रमित अधिवक्ताओं (Corona Infected Advocates) की मदद भी सरकार करेगी। अब कर्फ्यू (Curfew) में ढील की संभावना पर भी चर्चा की जा रही है। सीएम ने कहा कि संक्रमण में पालकों को खोने वाले बच्चों और आजीविका का सहारा खोने वाले परिवारों को 5,000 रुपये पेंशन, नि:शुल्क राशन, बच्चों को निशुल्क शिक्षा दी जाएगी। ऐसी सुविधाएं देने वाला मध्यप्रदेश पहला राज्य है ।





शहरों की संक्रमण दर गांवों से दोगुनी है
ग्रामीण इलाकों (Rural areas) में अत्यधिक जागरूकता आई है। गांव के बाहर क्वॉरैंटाइन सेंटर (Quarantine Center) बनाए जा रहे हैं। गांव के लोग दूसरे लोगों को गांव के अंदर नहीं आने दे रहे हैं। अभी भी गांव में संक्रमण की दर 6% तक ही है। इसलिए यह भ्रम नहीं होना चाहिए कि गांव में संक्रमण की दर अधिक है। शहरों में संक्रमण की दर दोगुनी यानी अभी 13% है।

 

यह भी पढ़ें: शिवराज का बड़ा ऐलान: कोरोना से अनाथ हुए बच्चों को 5000 हर महीने देगी सरकार, मिलेगी नि:शुल्क शिक्षा

 

वकीलों की मदद करेंगे
गृहमंत्री ने कहा कि बुधवार को अधिवक्ता कल्याण निधि न्यास समिति (Advocates Welfare Fund Trust Committee) की बैठक की थी। अधिवक्ता सहायता योजना के तहत कोरोना से गंभीर पीड़ित वकीलों (Serious Victim Lawyers) के उपचार के लिए 5 करोड़ की राशि दी जाएगी। इलाज कराने वाले के खाते में सीधे राशि डाली जाएगी। कोरोना के कारण अब तक 45 वकीलों की मौत हो चुकी है। उनके परिजनों को एक-एक लाख रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी। इससे पहले 303 वकीलों की मौत के बाद उनके परिजनों को एक-एक लाख रुपए की मदद की गई थी।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button