प्रमुख खबरें

सांसद डॉ. सुमेर सिंह : डॉ. आनंद राय अर्बन नक्सलाइड और ब्लैकमेलर,एट्रोसिटी एक्ट के तहत कठोर दंडात्मक कार्यवाही हो

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता व सांसद डॉ. सुमेर सिंह सांलंकी ने कहा कि डॉ आनंद राय जैसे लोग समाज के लिए नासूर हैं। उन्होंने देश के साथ-साथ समाज को तोड़ने का और समाज को आपस में लड़ाने का काम किया है। मध्यप्रदेश के युवाओं को लगातार गुमराह करने का काम किया है। अनेकों सामाजिक एवं सांस्कृतिक संगठनों ने चरित्र अनुकूल न होने और कार्यपद्धति अलग होने के कारण डॉ. राय को बाहर का रास्ता दिखाया है। ऐसे लोग योजना बनाकर प्रमुख संस्थाओं का उपयोग करते हैं और मिशन को अंजाम देते हैं।

षडयंत्र रचने वाला झूठा व्यक्ति बचने वाला नहीं – सांसद

डॉ. आनंद राय अर्बन नक्सलाइड, ब्लैकमेलर, आपराधिक मानसिकता और वामपंथी हैं। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के ओएसडी और आदिवासी गौंड युवा अधिकारी लक्ष्मण मरकाम ने एट्रोसिटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज करायी है। डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी ने कहा कि यह गिरफ्तारी उनके लगातार झूठे कारनामे करने की वजह से हुई है। उन्होंने अपने कारनामों से पर्दा हटाने के लिए जबलपुर हाईकोर्ट जाकर महंगे वकीलों को लाखों रूपए की फीस देकर बचने का असफल प्रयास किया। परंतु षडयंत्र रचने वाला झूठा व्यक्ति बचने वाला नहीं था।

सरकार और समाज के विरूद्ध काम – सांसद
राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेर ने कहा कि डॉ. आनंद राय ने शासकीय सेवा में रहते हुए लगातार सरकार और समाज के विरूद्ध काम किया है। यह अर्बन नक्सलवादी और भगोड़ा व्यक्ति है जो मध्यप्रदेश से विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा भगाया गया था और अब दिल्ली में गिरफ्तारी हुई है। यह देश और समाज को तोड़ने वाला और सिविल आचरण संहिता का पालन न करने के कारण नौकरी से निलंबित व्यक्ति भी है। उन्होंने जयस संगठन में जाकर सामाजिक संगठन का राजनीतिकरण किया। अगर उन्हें राजनीति ही करनी थी तो मैदान में आकर करना चाहिए थी। आदिवासी युवाओं को भ्रमित कर सरकार के खिलाफ दंगे भडकाना उनकी नीयत है। भविष्य में जब उनके बैंक खातों का विवरण बाहर आयेगा तो अनेकों वित्तीय अनियमितताएं सामने आयेगी। डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी ने कहा कि डॉ. राय के खिलाफ एट्रोसिटी एक्ट के तहत कठोर दंडात्मक कार्यवाही होना चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button