मध्यप्रदेश

मप्र बोर्ड आज 12वीं का रिजल्ट करेगा जारी, 7.50 लाख छात्रों का इंतजार होगा खत्म

मध्य प्रदेश : भोपाल। एमपी बोर्ड (mp board) कक्षा 12वीं के करीब 7.50 लाख छात्र-छात्राओं के रिजल्ट (result) को लेकर इंतजार खत्म हो जाएगा। स्कूल शिक्षा विभाग (school education department) ने जानकारी देते हुए बताया है कि माध्यमिक शिक्षा मंडल आज दोपहर 12 बजे रिजल्ट घोषित करेगा। इसकी घोषणा मप्र के शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार (Education Minister Inder Singh Parmar) करेंगे। बताया जा रहा है कि 12वीं का रिजल्ट 10वीं के वेस्ट आफ फाइव सब्जेक्ट के फार्मूले के आधार पर बनाया गया है। विद्यार्थी अपना परिणाम देखने के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in पर जा सकते हैं।

माध्यमिक शिक्षा मंडल ने अपने बयान में कहा कि हायर सेकेंडरी, हायर सेकेंडरी व्यावसायिक सर्टिफिकेट परीक्षा, हायर सेकेंडरी परीक्षा – मूक – बधिर श्रेणी 2021 का परिणाम आज 29 जुलाई, 2021 को दोपहर 12 बजे जारी किया जाएगा। इस बार विद्यार्थी वेबसाइट के अलावा एमपीबीएसई (MPBSE) और एमपी मोबाइल एप पर माय रिजल्ट सेक्शन (my result section) में भी देख सकेंगे। इसके लिए छात्रों को मोबाइल एप डाउनलोड करनी होगी।





गौरतलब है कि बीते सप्ताह ही माध्यमिक शिक्षा मंडल ने कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी किया था। दसवीं बोर्ड में इस साल 100 फीसदी विद्यार्थी पास हुए हैं। बोर्ड की तरफ से कोई मेरिट लिस्ट (merit list) जारी नहीं की गई है। मध्यप्रदेश बोर्ड की दसवीं कक्षा के लिए 9,14,079 लाख छात्रों ने पंजीकरण किया था, जिनमें से 9,25,213 विद्यार्थी पास हुए हैं। इस बार दसवीं कक्षा में 03 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों ने फर्स्ट डिवीजन में स्थान हासिल किया है। जबकि, 3,97,626 छात्रों ने सेकेंड डिवीजन में अपना स्थान बनाया है। वहीं, 1,59,871 छात्रों को थर्ड डिवीजन मिली है।

बता दें कि इससे पहले बोर्ड ने घोषणा की थी कि जो विद्यार्थी आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर तैयार किए गए परिणाम से संतुष्ट नहीं हैं, उनके लिए एमपी बोर्ड 1 सितंबर से 25 सितंबर परीक्षा का आयोजन करेगा। परीक्षा के माध्यम से छात्रों को अपने मार्क्स सुधारने का मौका दिया जाएगा। जिसके लिए विद्यार्थियों को 1 अगस्त से 10 अगस्त 2021 तक रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button