गैजेट्स

5,000mAh बैटरी के साथ Motorola Moto G Power (2022) फोन लॉन्च

Motorola ने अपना Moto G Power (2022)स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है ये Moto G Power (2021) का ही अपग्रेडेड वर्जन है जिसे इस साल जनवरी में पेश किया गया था। हैंडसेट सेंटर पंच-होल कटआउट, स्लिम बेजल और रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है. डिवाइस में 5000mAh की बैटरी दी गई है. इसके अलावा, फोन में मीडियाटेक हीलियो जी37 प्रोसेसर मौजूद है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। यह फोन दो कॉन्फिग्रेशन व सिंगल कलर ऑप्शन के साथ आता है।तो चलिए जानते हैं इस फोन की कीमत और उपलब्धता।

Moto G Power (2022): कीमत और उपलब्धता
Moto G Power (2022) स्मार्टफोन को यूएस में लॉन्च किया गया है और यह दो वेरिएंट में उपलब्ध होगा। इनकी कीमत $199 यानि करीब 14,700 रुपये और $249 यानि लगभग 18,400 रुपये है। यह स्मार्टफोन यूएस में Verizon, Boost Mobile, Xfinity Mobile, AT&T, Cricket, Uscellular और Google Fi के माध्यम से सेल के लिए उपलब्ध होगा। इसे सिंगल ब्लैक कलर वेरिएंट में खरीदा जा सकता है।

Moto G Power (2022) के स्पेसिफिकेशन
Moto G Power (2022) स्मार्टफोन में 6.5-inch का HD+ डिस्प्ले मिलता है, जो 1,600 X 720 pixels रेजोल्यूशन, 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका मेन लेंस 50MP का है। इसके अलावा फोन में 2MP का मैक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है। 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 10W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है।

फोटोग्राफी के लिए मोटो जी पावर (2022) में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। इसके साथ फोन में 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है।

फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो कि 10 वॉट स्टैंडर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button