गैजेट्स

Motorola ने लॉन्च किया Moto G51, 50MP कैमरा से है लैस

Motorola ने G-सीरीज के नए स्मार्टफोन Moto G51 को चीन में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन को Qualcomm Snapdragon 480+ प्रोसेसर पर पेश किया गया है फोन में खास बात यह है कि फोन 6.8-इंच IPS LCD डिस्प्ले के साथ आता है जिसमें HD+ रिज़ॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट है। स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 480 प्लस प्रोसेसर से लैस है। पीछे की तरफ, डिवाइस में 50MP ट्रिपल-कैमरा सेटअप है। हैंडसेट के सबसे खास फीचर की बात करें तो ये 3GB वर्चुअल रैम सपोर्ट और 5,000mAh बैटरी के साथ आता है। आइए डिवाइस के डिटेल स्पेसिफिकेशन और कीमत पर एक नज़र डालें:

Moto G51: कीमत और उपलब्धता
Moto G51 को चीन में सिंगल स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसमें 8GB रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज मौजूद है और इसकी कीमत CNY 1,499 यानि करीब 17,500 रुपये है. यह स्मार्टफोन ब्लू और ग्रे कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। अभी तक इसकी सेल सेल का खुलासा नहीं किया गया है।

Moto G51: स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
Moto G51 स्मार्टफोन में 6.8 इंच की पंच होल एलसीडी डिस्प्ले दी गई है जो कि 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। यह स्मार्टफोन 2.2GHz Qualcomm Snapdragon 480+ प्रोसेसर पर काम करता है और इसमें 8GB रैम की सुविधा दी गई है। पावर बैकअप के लिए इसमें यूजर्स को फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलेगी। साथ ही यह डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट और फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है।

फोटोग्राफी के लिए Moto G51 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका मेन सेंसर 50MP का है, जबकि 8MP का सेकेंडरी सेंसर और 2MP का तीसरा सेंसर मौजूद है। फोन में ड्यूल सिम सपोर्ट दिया गया है। कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर इसमें 5G support, Wi-Fi 5, Bluetooth v5.2, GPS, USB Type-C port और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे फीचर्स मौजूद हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button