गैजेट्स

Motorola Edge 30 : आ रहा है विश्व का सबसे पतला फोन, 12 मई को होगा लॉन्च

मुंबई – मोबाइल की दुनिया की जानी मानी कंपनी मोटोरोला की तरफ से जल्द Motorola Edge 30 स्मार्टफोन को लॉन्च किए जाने की खबर है। जानकारी मिली है  कि फोन की लॉन्चिंग 12 मई 2022 की दोपहर 12 बजे होगी। मोटोरोला कंपनी का दावा है कि अब तक मौजूद फोन्स में दुनिया का सबसे पतला स्मार्टफोन होगा। टेक्निकल एक्सपर्ट से मिली जानकारी के अनुसार Motorola Edge 30 की थिकनेस 6.79mm होगी। यह एक 5G स्मार्टफोन होगा, जो कि कटिंग एज टेक्नोलॉजी के साथ मोबाइल की दुनिया में आने वाला है। Motorola Edge 30  काफी स्लीक और स्टाइलिश होगा। इस स्मार्टफोन का वजन 155 ग्राम होगा। कंपनी का दावा है कि Motorola Edge 30 भारत का सबसे हल्का स्मार्टफोन होगा।

 

इन सारी खूबियों से लैस है Motorola Edge 30

1.अब तक उपलब्ध जानकारी के अनुसार Motorola Edge 30 स्मार्टफोन में सेगमेंट लीडिंग 144Hz pOLED 10 Bit का शानदार डिस्प्ले दिया गया है। कंपनी की मानें, तो अपकमिंग Motorola Edge 30 स्मार्टफोन भारत के पहले स्नैपड्रैगन 778G+ चिपसेट सपोर्ट के साथ आएगा।

2. Motorola Edge 30 फोन के कैमरे की बात होतो इसमें क्वाड कैमरा सेटअप के साथ आएगा। फोन में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा मिलेगा।  भारत का पहला 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 50 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस कैमरा सपोर्ट दिया जाएगा। इसके साथ ही एक डेप्थ कैमरा सेंसर दिया जाएगा।

3. Motorola Edge 30 फोन ऑप्टिकल इमेज स्टैबिलाइजेशन, HDR10 वीडियो रिकॉर्डिंग, 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट मिलेगा। Motorola Edge 30 फोन में सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।Motorola Edge 30 फोन  में अल्ट्रा-इमर्सिव pOLED 10-BIT बिलियन कलर डिस्प्ले दिया जाएगा।

4.Motorola Edge 30 फोन में चार्जिंग के लिए 33W टर्बो चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। फोन यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलेगा। फोन एंड्राइड 12 बेस्ड नियर स्टॉक सपोर्ट के साथ आएगा। फोन तीन साल सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा। मतलब ये स्मार्टफोन एंड्राइड 13 और 14 अपडेट के साथ आएगा।

 

5.फोन Dolby Atmos ऑडियो सपोर्ट के साथ आएगा। अगर 5G कनेक्टिविटी की बात करें, तो Motorola Edge 30 स्मार्टफोन में 13 5G बैंड दिए जाएंगे। साथ ही फोन में WI-Fi 6E सपोर्ट दिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button