गैजेट्स

भारत में लॉन्च होगा Moto Edge 20 सीरीज का नया स्मार्टफोन

स्मार्टफोन कंपनी Motorola जल्द ही भारत में एक नया फोन लॉन्च कर रहा है। Moto Edge 20 Pro को 1 अक्टूबर के दिन लॉन्च किया जाएगा । Motorola इंडिया के ऑफिशल ट्विटर हैंडल पर प्रो मॉडल के कैमरा मॉड्यूल की एक तस्वीर शेयर की गई है। कंपनी ने फोन से जुड़े टीजर जारी करना शुरू कर दिए हैं। मोटो ऐज 20 प्रो की बात करें तो यह डिवाइस दो स्टोरेज मॉडल में उपलब्ध होगा। इस डिवाइस में दमदार कैमरा और पावरफुल प्रोसेसर दिया जा सकता है। Motorola Edge 20 Pro को लेकर Flipkart पर एक टीजर जारी किया गया है. जिसमें अपकमिंग स्मार्टफोन की लॉन्च डेट के बारे में जानकारी दी गई है. बता दें कि Flipkart अपने यूजर्स के लिए ‘Big Billion Days sale’ लेकर आ रही है और इस सेल के दौरान कई नए स्मार्टफोन लॉन्च होने वाले हैं. इस लिस्ट में Motorola का भी नाम शामिल है जो कि 1 अक्टूबर को दमदार फीचर्स वाला स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है।

Motorola Edge 20 Pro के स्पेसिफिकेशंस
Motorola Edge 20 Pro में पंच-होल कैमरा के साथ 6.67-इंच FHD+ OLED डिस्प्ले, 144Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+, 10-बिट कलर और DCI-P3 कलर स्पेस है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 SoC द्वारा संचालित है जो एड्रेनो 650 GPU, 12GB रैम और 256GB UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज के साथ है। यह एंड्रॉयड 11 ओएस आउट ऑफ द बॉक्स पर चलता है और 30W फास्ट-चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,500mAh की बैटरी के साथ आता है।

Motorola Edge 20 Pro: संभावित कीमत
Motorola Edge 20 Pro की कीमत को लेकर अभी कोई खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन यह स्मार्टफोन यूरोप में लॉन्च किया जा चुका है और वहां इसकी शुरुआती कीमत EUR 699.99 यानि करीब 60,500 रुपये है। इसमें 12GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज दी गई है। यह स्मार्टफोन Indigo Vegan Leather और Midnight Blue कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button