गैजेट्स

Moto E40 भारत में हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

Motorola Moto E40 भारत में लॉन्च हो गया है । इस स्मार्टफोन को पिछले महीने ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया था । खास बात है कि यह स्मार्टफोन IP52-certified water repellent डिजाइन के साथ ​आता है जो कि इसे पानी अवरोधक बनाता है। यह नया Motorola फोन 90 हर्ट्ज़ डिस्प्ले और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है। मोटो ई40 फोन में IP52 सर्टिफाइड वाटर रसिस्टेंट डिज़ाइन दिया गया है। यह फोन दो कलर ऑप्शन और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। अन्य प्रमुख स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो मोटो ई40 फोन ऑक्टा-कोर Unisoc T700 प्रोसेसर से लैस है, साथ ही फोन में 1 टीबी तक स्टोरेज और नियर-स्टॉक एंड्रॉयड एक्सपीरियंस दिया गया है। मोटो ई40 फोन Realme C21Y, Samsung Galaxy M12 और Infinix Hot 11 जैसे स्मार्टफोन को टक्कर देगा।

Moto E40: कीमत और उपलब्धता
Moto E40 को इंडियन मार्केट में सिंगल स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है और इसकी कीमत 9,499 रुपये है। इसमें 4GB रैम के साथ 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। यह स्मार्टफोन Carbon Gray और Pink Clay कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। इसे ई-कॉमर्स साइट Flipkart से खरीदा जा सकता है, जहां इसकी सेल 17 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे शुरू होगी।

Moto E40: स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
Moto E40 में ड्यूल सिम सपोर्ट के साथ एंड्राइड 11 ओएस का उपयोग किया गया है। इसमें 6.5 इंच की Max Vision HD+ डिस्प्ले दी गई है जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 720 x 1,600 पिक्सल है और इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले मौजूद है। यह स्मार्टफोन Unisoc T700 प्रोसेसर पर काम करता है और पावर बैकअप के लिए इसमें 5,000mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है।

फोन में वीडियो कॉलिंग और सेल्फी की सुविधा के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। जबकि फोन में तीन रियर सेंसर मौजूद है। इसका प्रारमरी कैमरा 48MP का है, जबकि 2MP का मैक्रो शूटर और 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है। फोन में कैमरा फीचर्स के तौर पर Portrait mode, Panorama, Face Beauty, HDR Night Vision, Macro Vision और Pro Mode मौजूद हैं।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button