ताज़ा ख़बर

महाराष्ट्र में फिर बढ़े मरीज: संक्रमण से एक दिन में 800 से अधिक की मौत, 46 हजार से अधिक केस

नई दिल्ली। महाराष्ट्र (Maharashtra) में बढ़ते कोरोना कहर (Corona Havoc) के बीच थोड़ी राहत दिखाई देने लगी थी और मरीजों की संख्या (Number of patients) कम होने लगी थी लेकिन राज्य में फिर एक बार मरीजों की संख्या और मौतों में बड़ा इजाफा हो गया है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 46 हजार से ज्यादा नए मामले आए और 800 से ज्यादा लोगों की जान गई। इसी तरह मुंबई में भी दो हजार से ज्यादा नए मामले आए और 66 मरीजों की जान चली गई।





संक्रमण की रफ्तार का यही हाल देश के कई राज्यों में भी दिखा। कर्नाटक (Karnataka), गोवा (Goa), तमिलनाडु (Tamil Nadu), केरल 9Kerala) में संक्रमण अभी भी बढ़ रहा है। उत्तर प्रदेश (Uttar pradesh) में बुधवार को संक्रमण के नए मामले 20 हजार से कम आए, लेकिन मौतों का रिकॉर्ड (Death record) टूट गया। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में संक्रमण दर भी घटी और मौतों की संख्या भी, लेकिन वहां फिर 13 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए।

 

यह भी पढ़ें: महासंकट में बड़ी परेशानी: राज्यों के पास वैक्सीन का टोटा, दिल्ली के सेंटरों में लगा ताला

 

महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में यहां कोरोना के 46,781 नए मामले सामने आए। 816 लोगों की मौत हुई। अब तक यहां 52,26,710 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं और 78,007 मरीजों की मौत हो चुकी है। फिलहाल यहां 5,46,129 मरीजों का इलाज चल रहा है। वहीं, मुंबई में बुधवार को 2,116 नए मरीज मिले और 66 लोगों की मौत हुई।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button