प्रमुख खबरें

पीएम मोदी हर दिन हो रहे लोकप्रिय: ट्विटर हैंडल पर 7 करोड़ से अधिक फॉलोवर्स

प्रमुख खबरें : नई दिल्ली। भारत (Indian) के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की लोकप्रियता हर दिन बढ़ती ही जा रही है। सोशल मीडिया (social media) की साइट ट्विटर हैंडल (Twitter handle) पर फॉलो किए जाने वाले इंडियन लीडर्स (Indian leaders) की लिस्ट सबसे टॉप पर बने हुए हैं। उनको ट्विटर हैंडल पर फॉलो करने वालों की संख्या 70 मिलियन (70 million) यानि 7 करोड़ से भी ज्यादा हो गई है, जबकि दूसरे नंबर पर पोप फ्रांसिस (Pope Francis) हैं। माइक्रोब्लॉगिंग साइट (microblogging site) पर उनके सबसे अधिक 5.3 करोड़ फॉलोवर्स हैं।

बता दें कि पीएम मोदी से पहले अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) का नाम सबसे ऊपर था, जिन्हें 88.7 मिलियन यानी 8.87 करोड़ लोग फॉलो करते थे, लेकिन अब उनका अकाउंट बंद हो चुका है। पीएम मोदी गुजरात का मुख्यमंत्री रहते हुए ही ट्विटर एकांडट से जुड़ गए थे और एक साल के अंदर ही एक लाख से अधिक फॉलोवर्स हो गए थे।

जुलाई 2020 में, PM के Twiter फॉलोवर्स की संख्या 6 करोड़ तक पहुंच गई थी। वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit shah) के Twiter पर 2.63 करोड़ फॉलोअर्स हैं, जबकि कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के 1.94 करोड़ फॉलोवर्स हैं। पीएम मोदी अक्सर अपने सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं, हर घटनाक्रम पर वह पोस्ट करते रहते हैं।





पीएम ने आज गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस (international tiger day) पर भारत की बाघ संरक्षण रणनीति के बारे में लिखा, भारत की बाघ संरक्षण रणनीति स्थानीय समुदायों को भी शामिल करने का सर्वोच्च महत्व देती है। हम सभी वनस्पतियों और जीवों के साथ सद्भाव में रहने के हमारे सदियों पुराने लोकाचार से भी प्रेरित हैं, जिनके साथ हम अपने महान ग्रह को साझा करते हैं।

दुनिया में भी दूसरे नंबर हैं पर मोदी
अन्य विश्व नेताओं में, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा (Barack Obama) शामिल हैं जिनके के 12.98 करोड़ फॉलोवर्स हैं, वहीं अमेरिका के वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) के 3.09 करोड़ फॉलोवर्स ते हैं। इससे पहले अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी ट्विटर पर काफी मशहूर थे, उनके 8.87 करोड़ फॉलवर्स थे, लेकिन अब उनका अकांउंट बंद हो चुका है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button