ताज़ा ख़बर

एक्शन में एनआईए: आईएसआईएस मॉड्यूल और टेरर फंडिंग मामले में 10 से अधिक ठिकानों पर दबिश

ताजा खबर : श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर (Jammu&Kashmir) में आतंकवाद (terrorism) के रोकथाम के लिए केन्द्रीय एजेंसियां (central agencies) लगातार कार्रवाई करती रहती है। इसी कड़ी में आज आईएसआईएस मॉड्यूल (ISIS Module) और टेरर फंडिंग (terror funding) मामले में रॉ और आईबी (RAW and IB) के साथ एक बार फिर एनआईए (NIA) ने 10 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की है। NIA ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है और पूछताछ में जुटी है। जानकारी के अनुसार, जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग (Anantnag) , बारामुला (Baramula) और श्रीनगर (Srinagar) में कई स्थानों पर ISIS फंडिंग मामले में एनआईए की छापेमारी चल रही है। एनआईए की टीम ने कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।

आईएसआईएस के टेरर मैगजीन (Terror Magazine) को लेकर यह छापेमारी की गई। इस मैगजीन के अबतक 17 संस्करण छप चुके हैं। मंथली मैगजीन में भारत (India) , बांग्लादेश (Bangladesh), श्रीलंका (Srilanka) और मालदीव (Maldives) के बारे में कवर किया जाता है। माना जा रहा था कि यह मैगजीन अफगानिस्तान (Afghanistan) से प्रकाशित होती थी लेकिन जांच में पता चला कि इसका प्रकाशन आईएस से संबंधित जम्मू-कश्मीर/दिल्ली की टीम करती है। अब जांच एजेंसियों ने जम्मू कश्मीर के 10 ठिकानों पर छापेमारी की है। इनमें अनंतनाग, श्रीनगर, बारामुला, अवंतीपोरा शामिल हैं। दक्षिणी कश्मीर से जीशान अमीन, तनवीर, उमर अहमद और आरिफ खान को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।





सूत्रों के मुताबिक NIA ने सुबह दारूल उलूम, दलाल मोहल्ला, नवाबाजार, में पुलिस, एसओजी, एसडीपीओ के कई अधिकारियों के साथ रेड मारी थी। तलाशी अभियान के दौरान कुछ आफिस रिकॉर्ड, एक लैपटॉप सीज किया साथ ही अदनान अहमद नदवी (Adnan Ahmed Nadvi) को गिरफ्तार किया जो हाका बाजार का रहने वाला है। बता दें कि यह दारूल उलूम (Darul Uloom) उत्तर प्रदेश (UP) के लखनऊ स्थित दारूल उलूम से संबद्ध है। छापेमारी खत्म होने के बाद जांच एजेंसी की टीमें वापस लौट गई हैं।

बता दें कि ISIS में भर्ती, कट्टरता और प्रचार से संबंधित मामले की जांच के संबंध में 9 जुलाई को NIA की टीम कश्मीर पहुंची थी। इसके अलावा दिल्ली से आईबी की टीम भी इसी दिन कश्मीर पहुंची थी।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button